Latest News

Thursday, August 24, 2023

नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अध्यक्ष पद की शपथ लेने के लिए हजारों समर्थकों के साथ लखनऊ रवाना

वाराणसी: नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दिनांक 24 अगस्त को शपथ ग्रहण करने हेतु सुबह 7.30 बजे अपने  हजारों समर्थकों और हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ लखनऊ हुए रवाना। विदित हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार को दिनांक 24 अगस्त को लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की परम्परा के अनुसार अजय राय शपथ लेंगे। 


जनपद में शुरू हुआ 38वां नेत्रदान पखवाड़ा

इस बीच सुबह 6 बजे से ही अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया। अजय राय ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन करने के उपरांत मंगल स्तोत्र और स्वस्ति वाचन तथा शंखनाद के बीच हजारों समर्थकों के हर -  हर महादेव के गगन भेदी जय घोष के साथ अपने आवास से पद यात्रा करते हुए लहुराबीर चौराहे स्थित महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चंद्रशेखर आज़ाद को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए। 

जनपद में एक सितंबर से घर-घर खोजे जाएंगे कुष्ठ रोगी

इस बीच अपने जननायक और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय रायजी के प्रदेश अध्यक्ष पद का शपथ लेने को लेकर कार्यकर्ताओं में चौगुना उत्साह देखने को मिला। अपने जननेता और सुख दुःख में हमेशा अपना स्नेहिल संबल देने वाले कद्दावर नेता को मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ने पूरे कांग्रेस कैडर को नई स्फूर्ति और जान डाल दी है। वाराणसी से लखनऊ के रास्ते में हरहुआ, बाबतपुर, पिंडरा, जलालपुर, सिरकोनी, सुल्तानपुर आदि  जगहों पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय राय का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। 

लिम्फ़ेटिक फाइलेरियासिस की रोकथाम के लिए पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ काफिले में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रोफेसर सतीश राय, प्रजानाथ शर्मा, श्री प्रकाश सिंह, शैलेंद्र सिंह, फसाहत हुसैन बाबू,  शांतनु राय, देवेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, पंकज सिंह, अजीत सिंह, घनश्याम सिंह, सुनील राय, तरंग सेठ, जितेंद्र सिंह, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, अनुभव राय, डॉ राजेश गुप्ता, ओम प्रकाश ओझा, विपिन सिंह, शमशाद आलम, संजीव सिंह, राजेश त्रिपाठी, मनीष मोरोलिया, प्रिंस राय खगोलन, पूनम कुंडू, ऋषभ पांडेय, विश्वनाथ कुंवर, मुहम्मद ज़ुबैर, रोहित दूबे, विपिन मेहता, विकास कौंडिल्य, शुभम राय, अनुपम सिंह शिबू, आशीष सिंह, अजय सिंह समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

चन्द्रयान-3 की सफलता पर बरेका कर्मियों में हर्षोल्लास

No comments:

Post a Comment