Latest News

Monday, August 21, 2023

सराय नंदन खोजवा के गायत्री नगर में नैना देवी का हुआ वार्षिक श्रृंगार

वाराणसी: सराय नंदन खोजवा गायत्री नगर कल्लू बनिया के बगल में नैना देवी माता का वार्षिक श्रृंगार जिसमें 7 ब्राह्मणों के द्वारा भव्य रुप से किया गया पूजन 21 डमरू धारी द्वारा किया गया। 





स्वागत अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा अशोक कुमार गुप्ता राजन भारती प्रदीप भारती विकास भारती विष्णु भारती निलू भारती भोला भारती रोहित जायसवाल दीपक जायसवाल सनी भारती हनुमान जी मां भारती कल्लू बनिया कुटुंब भारती अरुण अनेक लोग उपस्थित थे यह मंदिर 20 साल पुराना है जो की माता नैना देवी की सभी गांव के लोग मिलकर पूजन किया गया ।

No comments:

Post a Comment