वाराणसी: हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण तरीके से किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस पार्टी विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट के आव्हान पर वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिला अध्यक्ष लोकेश सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल महोदय को सम्बोधित अपर जिलाधिकारी सीटी वाराणसी को ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस विधि विभाग ने ज्ञापन सौंपकर अपनी चार मांग रखीं
1- उपरोक्त बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की जांच उच्च न्यायालय के किसी वर्तमान कार्यरत न्यायाधीश से कराया जाय।
2- लाठीचार्ज की घटना में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए
3- लाठीचार्ज से घायल अधिवक्ताओं का समुचित दवा इलाज कराते हुए घायल अधिवक्ताओं को पच्चास पच्चास हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएं
4- उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटक्शन ऐक्ट लागू किया जाए ।
प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे अविलंब पूर्ण नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी विधि विभाग पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन करेगी जिसके जिम्मेदार योगी आदित्यनाथ जी की सरकार होगी ।
ज्ञापन देते समय प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट व जिला अध्यक्ष लोकेश सिंह, संजय सिंह, कृष्णानंद सिंह, संजय मिश्रा, चेग्वेबारा रघुवंशी, रितेश बहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह एडवोकेट, उमेशचंद्र सिंह, महाजन यादव, अभय कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, रमाशंकर गुप्ता, कौशल शर्मा, चन्दन सिंह, अशोक कुमार, विरेन्द्र कुमार पण्डित आदि अधिवक्ता गण सामिल रहें ।
No comments:
Post a Comment