Latest News

Friday, August 4, 2023

बनारस रेल इंजन कारखाना के सिविल डिफेंस सदस्यों द्वारा "वृहद वृक्षारोपण" किया गया

वाराणसी: नागरिक सुरक्षा नियंत्रक एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक बरेका विजय के दिशा निर्देश में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना के पूर्वी गेट के सामने विभिन्न प्रकार के करीब 400 पौधे लगाए गए. 



इस दौरान नागरिक सुरक्षा संगठन के उप नियंत्रक एम.पी. सिंह, नागरिक सुरक्षा अधिकारी बी.पी. कुमावत, सहायक नागरिक सुरक्षा अधिकारी राजीव रंजन कुमार, चीफ वार्डन मारकंडे मिश्रा, उप मुख्य वार्डन राजेश श्रीवास्तव, प्रशिक्षक सुनील कुमार, उमेश श्रीवास्तव, संतोष कुमार, अजय कुमार, स्टाफ  आफिसर  संजय श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, संजय कुमार  रावत एवं सुनीता श्रीवास्तव के साथ 80 सदस्यों ने लगभग 400 पौधों का वृक्षारोपण किया. 

उल्लेखनीय है, कि उक्त संगठन द्वारा रेल इंजन उत्पादन के साथ - साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति इस प्रकार का सामाजिक कार्य बरेका स्टेक होल्डर द्वारा विभिन्न अवसरों पर किया जाता है, इस अवसर पर संगठन के सभी अधिकारी-गण और उद्यान विभाग के मुख्य उद्यान अधीक्षक एच.सी. यादव, नागरिक सुरक्षा संगठन के सभी प्रशिक्षक गण एवं सभी सदस्यगण उपस्थित थे। जिसका नेतृत्व  नागरिक सुरक्षा के वरिष्ठ निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

No comments:

Post a Comment