वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध अपराधियों पर की रोकथाम व वांछित / फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के कुशल निर्देशन में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 169/23 धारा 363, 366 भा0द0वि0 थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त चन्दन पुत्र स्व0 सामपाल उर्फ रामपाल निवासी बहबलपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को दिनांक 20.08.2023 को समय करीब 09.00 बजे एफसीआई तिराहा मण्डुवाडीह वाराणसी से गिरफ्तार कर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद लिया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरपतारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राहुल कुमार यादव थाना मण्डुवाडीह, का0 कृष्णानन्द थाना मण्डुवाडीह, म0का0 संध्या यादव थाना मण्डुवाडीह जनपद कमि० वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment