Latest News

Monday, August 21, 2023

मण्डुवाडीह पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले दो को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध अपराधियों पर की रोकथाम व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल निर्देशन में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 255/23 धारा 363 भा0द0वि0 थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तों राम प्रकाश सोनकर उर्फ मुशी सोनकर पुत्र सोनू सोनकर निवासी बहरियाबाद थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर और मोलू सोनकर पुत्र बच्चेलाल सोनकर निवासी बहरियाबाद थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर को दिनांक 19.08.2023 को समय करीब 19:10 बजे एफसीआई गल्ला गोदाम, बनारस स्टेशन मण्डुवाडीह वाराणसी के पास से गिरफ्तार कर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद लिया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 




गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अभय सिंह थाना मण्डुवाडीह, उ0नि0 राम प्रभाव सिंह थाना मण्डुवाडीह, का0 विनोद कुमार यादव थाना मण्डुवाडीह, म0का0 लक्ष्मी तिवारी थाना मण्डुवाडीह जनपद कमि० वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment