वाराणसी: महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में मंगलवार को 77वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। झंडारोहण के बाद बतौर मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि लाखों वीर शहीदों के बलिदान के बाद बड़ी मुश्किल से हमें आजादी मिली है। इसे बरकरार रखने के लिए हमें सर्वदा संकल्पित होना होगा।
उन्होंने प्रवक्ताओ के साथ सभी छात्र छात्राओं को देश के लिए जिम्मेदारी का संकल्प भी दिलाया। कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह ने कहा कि वीर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदानों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। कालेज के प्राचार्य डा. दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुश्किल से मिली आजादी को महसूस करने के लिए गुलामी के दंश को भी याद करना होगा। इसे औपचारिकता नहीं गंभीरता से लेने की जरूरत है।
डॉक्टर रेखा सिंह ने आजादी के लिए किए गए संघर्षों के इतिहास को उकेरा। डॉक्टर मोहन सिंह ने आजादी के लिए दी गई हर कुर्बानी को नमन किया। इस अवसर पर " है प्रीति जहां की रीत सदा" , "मेरा रंग दे बसंती चोला" ए मेरे वतन के लोगों, जहां डाल डाल पे सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा, हर करम अपना करेगें, ए वतन तेरे लिए समेत कई गीतों पर नृत्य, एकल गीत आदि मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस दौरान डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर लोकनाथ पाण्डेय, डॉक्टर मारूत नंदन मिश्र, डा.अवधेश सिंह, अवनीश सिंह, अबरार अहमद, धीरेंद्र तिवारी, डा.गौतम सक्सेना, डा. निर्मल सिंह, डॉ. दिनकर सिंह चौहान, डा. शशि पाण्डेय, डा. ज्योति , डा. अंजली, डा. नेहा, डा. प्रतिका, रिंकी पटेल डा . स्वतंत्र कुमार, समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन, धन्यवाद ज्ञापन डा. गौरव मिश्र ने किया।
No comments:
Post a Comment