Latest News

Sunday, August 27, 2023

लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने नकबजनी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0234/2023 धारा 457,380,411,414 भादवि से संबंधित अभियुक्तों अभिषेक प्रजापति उर्फ कल्लू पुत्र राजेश प्रजापति नि0-40न0 सा 4/18 सी दौलतपुर उसरा पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी और संदीप जायसवाल पुत्र स्व0 जवाहर लाल जायसवाल निवासी सा0 4/67 C9 दौलतपुर पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी को दिनांक-26/8/23 को समय करीब 20.15 बजे दौलतपुर उसरा पाण्डेयपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये पीली व सफेद धातु के आभूषण व बर्तनों को बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


घटना: दिनांक 24.08.23 को वादिनी मुकदमा श्रीमती उर्मिला सिंह पत्नी श्री मुकुन्द सिंह निवासिनी मकान संO SA 4/2A- A दौलतपुर उसरा पांडेयपुर वाराणसी ने उनके घर से किमती सामान (बहुमूल्य ज्वेलरी, पूजा के बर्तन, घर का अन्य सामान व नकद पैसा 20000/- रु० किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी करने के संबंध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0234/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 अमित सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।




अभियुक्त अभिषेक प्रजापति उर्फ कल्लू ने पूछताछ करने पर बताया कि मैने दो दिन पहले अपने घर के पास दौलतपुर से एक घर से रात मे छत मे चढकर लोहे की छड मोडकर नीचे कूदकर कुछ गहने व पीतल के बर्तन चोरी कर लिये थे। मै चोरी किये गये पीतल के बर्तन को कल बेच दिया था, जिसमे मुझे कुल 2300/- रूपये मिले थे। जिसको मैं जुआ खेलकर हार गया। मेरे पास पैसे खत्म हो गये थे और खाने-पीने के लिये मेरे पास कुछ ही पैसे शेष बचे थे. इसलिये मैं जो सोने चांदी के गहने चोरी किया था उसे बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में अपने मुहल्ले से निकलकर यहां पार्क में रुका था कि आप पुलिस वालों को देखकर अपने पास चोरी का गहना होने के कारण पकड़े जाने के डर से भागने का प्रयास किया किन्तु आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। 


तत्पश्चात पकड़े गये अभियुक्त अभिषेक उर्फ कल्लू से चोरी के बर्तन कहा बेचे है इसके सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि पहड़िया में मिश्रा पेट्रोल पम्प के पास एक कबाड़ की दुकान में दिनांक 25.08.2023 को दोपहर में बेचा हूँ अभियुक्त की निशानदेही पर कबाड़ी की दुकान से संदीप जायसवाल पुत्र स्व0 जवाहर लाल जायसवाल निवासी सा0 4/67 C 9 दौलतपुर पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी को हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा चोरी के बर्तन खरीदने के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह लड़का मेरी दुकान पर एक बोरी में कुछ पीतल व कांसे के बर्तन एवं मूर्ति का सिंहासन, पूजा की घण्टी एवं पूजा का दिया, तांबे का लोटा आदि सामान लाया था, जिसको मैंने 2300/- रूपये में इस लड़के से खरीद लिया था। तत्पश्चात अभियुक्त सन्दीप जायसवाल के कब्जे से चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया। 


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ओमनरायण शुक्ल थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0नि0 अमित सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्य थाना लालपुर पाण्डेयपुर, हे0का0 चन्द्रेश कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 सिन्धु कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 सूरज तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी शमिल थे।

No comments:

Post a Comment