Latest News

Thursday, August 3, 2023

लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में वांछित अभियुक्त अनूप पाठक उर्फ ​​बेटू पाठक को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0210/2023 धारा 147,323, 504, 506,307,452 भादवि से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त अनूप पाठक उर्फ बेटू पाठक पुत्र सुरेन्द्र कुमार पाठक निवासी-ग्रा० बड़ालालपुर चांदमारी थाना शिवपुर कमि) वाराणसी को आज दिनांक 03.08.2023 को समय करीब 10.50 बजे आजमगढ अण्डर पास से चांदमारी की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



अभियुक्त अनूप पाठक उर्फ बेटू पाठक ने पूछताछ करने पर बताया गया कि कुछ दिन पहले सूर्यबली पटेल से पैसे के लेन-देन को लेकर कहा सुनी हुई थी, जिसमें सूर्यबली पटेल ने मेरे रिश्ते मे चाचा विनोद पाण्डेय को मारा-पीटा था। उसी गुस्से को लेकर मैने अपने घर के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ मिलकर सूर्यबली व उसके परिवार के सदस्यों को मारा-पीटा था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उ0नि० मनोज कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0नि0 शशि प्रताप सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 श्रवण कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 दिलीप कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment