Latest News

Tuesday, August 1, 2023

100 रुपये कम हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, जानिए अपने शहर में नए रेट

वाराणसी: अगस्त महीने के पहले दिन ही सुबह सुबह आम लोगो को बड़ी खुशखबरी मिली है। तेल कंपनियों ने एक अगस्त से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती कर दी है। पिछले महीने जुलाई में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस महीने 100 रुपये की कटौती कर बड़ी राहत दी गई है। बता दें कि यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है। घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।




सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। पिछले महीने भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी।

No comments:

Post a Comment