Latest News

Thursday, August 10, 2023

कोलकाता मेट्रो महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी का बरेका दौरा

वाराणसी: दिनांक 10 अगस्त को कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी बनारस रेल इंजन कारखाना पहुंचे। प्रशासन भवन पहुँचने पर बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बुके देकर उनका स्वागत किया। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बरेका की कार्यप्रणाली व लोको उत्पादन संबंधी गतिविधियों के बारे में कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पी. उदय रेड्डी को अवगत कराया। इस दौरान दोनों महाप्रबंधक ने अपने आपने कार्यक्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को साझा किया।  


आशा कार्यकर्त्री के वेतन बृद्धि के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया

तत्पश्चात कर्मशाला स्थित लोको डिविजन के सभा कक्ष में बैठक के दौरान मेट्रो महाप्रबंधक पी. उदय रेड्डी को बरेका के मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको अरुण कुमार शर्मा ने लोको उत्पादन से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी एवं कल-पुर्जों की आपूर्ति एवं गुणवत्ता से संबंधित विषयों पर चर्चा की मेट्रो महाप्रबंधक पी. उदय रेड्डी ने बरेका कर्मशाला की कार्यप्रणाली एवं लोको उत्पादन से संबंधित गतिविधियों एवं बरेका में सौर ऊर्जा एवं जल संचयन इत्यादि ऊर्जा संरक्षण परियोजनाओं के जानने में गहरी रुचि दिखाई।

सेहतमंद भविष्य के लिए कृमि से छुटकारा जरूरी - सीएमओ

No comments:

Post a Comment