संवाददाता अनुज कुमार गुप्ता
वाराणसी: पैसे की बात को लेकर अपने पिता की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने हेतु लाश को जला देने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को थाना बड़ागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल एक फावड़ा व अभियुक्त द्वारा पहने रक्तरंजित टीशर्ट को किया बरामद। थाना बड़ागांव क्षेत्र की दिनांक 6/8/ 2023 को पैसे की बात को लेकर पुत्र द्वारा अपने ही पिता की हत्या करने के संबंध में मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मु0अ0स0 0260/2023धारा 302,201भा0द0वी0 बनाम राजकुमार सरोज पुत्र स्वर्गीय रामजी सरोज निवासी ग्राम गोपालपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी पंजीकृत किया गया था।
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले का सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा के नेतृत्व में थाना बड़ागांव को टीम गठित कर ऐसे गिरोह गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा विस्तार हेतु सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 7/8/ 2030 को गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उक्त से संबंधित अभियुक्त राजकुमार सरोज और पुत्र स्वर्गीय रामजी सरोज निवासी ग्राम गोपालपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी को हिरासत पुलिस में लिया गया था। बताया गया स्थान से आलाकत्ल एक फावड़ा व अभियुक्त द्वारा पहने गए रक्तरंजित टी-शर्ट को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वही अभियुक्त राज कुमार सरोज पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 6/8/ 2023 की रात को अपने पिता रामजी सरोज से पैसे की मांग को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी बात को लेकर पास में रखे फावड़े से मारकर हत्या कर दिया। और अपने पिता की लाश को मैंने ट्यूबेल पर रखे भुसा व लकड़ी की मदद से जलाने का प्रयास किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 राजकुमार पांडे थानाअध्यक्ष उ0नि0 सत्यम यादव उ0नि0 प्रशांत पांडे ह0 का0 राकेश चौधरी का0 रवि रंजन थाना का0 कमल प्रजापति का अभिषेक वर्मा रहे।
No comments:
Post a Comment