वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना परथाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 189/2023धारा 147/149/323/504/427/352/353/332 भादवि व 7 CLA ACT व 3/5 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 से सम्बन्धित दि0 29/07/2023 कोमोहर्रम ताजिया के दौरान उपद्रव की घटनामें संलिप्त अभियुक्तमो0 मोबीन पुत्र स्व0 मो0 जहुर निवासी म0नं0 जे 16/84 नवापुरा चुंगी थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र62 वर्षको दिनांक 08.08.2023 को समय12:20बजेगिरफ्तार किया गया।उक्त के क्रम मेंअग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
Wednesday, August 9, 2023
जैतपुरा पुलिस ने मुहर्रम ताजिया के दौरान उपद्रव की घटना से जुड़े आरोपित को गिरफ्तार कर लिया
जैतपुरा पुलिस ने मुहर्रम ताजिया के दौरान उपद्रव की घटना से जुड़े आरोपित को गिरफ्तार कर लिया
Reviewed by Purvanchal Khabar
on
August 09, 2023
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment