वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नक्खीघाट तिराहे पर अवैद्य गांजा बेच रहे अभियुक्त सुनील यादव पुत्र सुनर यादव नि0 कोनिया थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक 27.08.2023 को समय 22:10 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के क्रम में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
दशाश्वमेध पुलिस ने हत्या के अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 27/08/2023 को मुखबिर खासद्वारा सूचना दी
गयी कि एक व्यक्ति द्वारा नक्कीघाट तिराहे के पास आने जाने वाले व्यक्तियों गांजा
बेचा जा रहा है। इस सूचना पर थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील यादव s/o सुनर यादव नि0 कोनिया थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी
उम्र लगभग 38 वर्ष को गांजा की 56 पुड़िया वजन 460 ग्राम सहित समय करीब 22:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम
में अश्विनी कुमार चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक थाना जैतपुरा, उ0नि0 मो0 सुफियान
खां थाना जैतपुरा, का0 अभिषेक प्रजापतिथाना जैतपुरा, का0 संदीप कुमार पाल थाना
जैतपुरा कमि0 वाराणसी शामिल थे.
सिगरा पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की दो गाड़ियां बरामद
No comments:
Post a Comment