Latest News

Sunday, August 20, 2023

काशी रेलवे स्टेशन पर बच्ची के साथ यौन दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय के संदर्भ में दख़ल संगठन के साथ मृतका के परिवार द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

वाराणसी: 19 अगस्त 2023 को काशी रेलवे स्टेशन पर 4 वर्षीय बच्ची के साथ यौन दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय के लिए दख़ल संगठन द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। लैंगिक भेदभाव और हिंसा के ख़िलाफ़ काम करने वाले संगठन दख़ल की ओर से ज्ञापन दिए जाने के दौरान महिला कार्यकर्ता खासी आक्रोशित दिखीं।


इन 2 राशियों के लिए रविवार का दिन रहेगा भारी, होगा नुकसान, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे!

ज्ञात हो कि 14 अगस्त 2023 की रात काशी रेलवे स्टेशन पर जिला चंदौली निवासी बनवासी परिवार की 4 वर्षीय बच्ची के साथ यौन दुष्कर्म किया गया है और उसकी नृशंष हत्या कर दी गई है। परिवार असहाय और गरीब है। जंगल से पत्ता बीनकर बनारस आकर सपरिवार बेचता है। और कंही भी जगह पाकर घुमन्तु की तरह रात बिता लेता है।

14 अगस्त की रात 2 बजे बेटी को पास न पाकर पिता माता बौखला गए, आसपास ढूंढने के क्रम में मुगलसराय चंदौली गए, वँहा ढूंढे। रेलवे पुलिस , स्थानीय वेंडरों आदि से पूछा। अंततः हताश होकर पुलिस के पास गए। पुलिस ने खोजबीन शुरू की। स्टेशन के पीछे राजघाट की ओर जाने वाले ढलान पर बच्ची की लाश मिली। 

वाराणसी में कई थानों के बदले थानाध्यक्ष, पढ़ें किसको कहाँ मिली तैनाती?

खास बात ये है कि ये वही रास्ता है जिसको पिछले एक महीने में प्रशासन द्वारा बलात जनहीन कर दिया गया है। किला कोहना से लोगो को हटा दिया गया। सर्व सेवा सँघ को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया गया। वँहा कोई मल्टी मॉडल स्टेशन विस्तार होगा और होटल आदि व्यावसायिक निर्माण होंगे। इस विकास योजना से जो निर्जनता वँहा आई है, उससे अपराध घटित होने की संभावना पहले से ज्यादा बढ़ गयी है।

दख़ल संगठन की कार्यकर्ता में बताया कि थाने पर सम्पर्क करने पर ' जांच प्रचलन में है ' का सपाट सा बयान मिल रहा है। इसलिए आज हम दख़ल संगठन के लोग उक्त प्रकरण में डीएम साहब को निम्न बिंदुओं के अंतर्गत ज्ञापन देने आए हैं,

  • मृत बच्ची के अपराधी को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए । 
  • विसरा और स्वैब जांच के लिए भेजा जाए ।
  • मृतका के परिवार को न्यायोचित मुवावजा मिले।
  • केस को महिला अपराध देखने वाली समर्पित विभाग को सुपुर्द करें। परिवार के साथ संवेदना पूर्वक व्यवहार किया जाए, उस परिवार की बच्ची की हत्या हुई है ये ध्यान दिया जाए।
  • पीड़ित परिवार गरीबी और बेबसी में अभी भी सड़क पर सपरिवार पत्ता बेचने को मजबूर है। इस बीच अमानवीय ढंग से मृतका के परिवार के ही लोगों को पुलिस बार बार थाने ले जा रही है। इसपर तत्काल रोक लगाई जाए।
  • जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले तत्वों पर ध्यान देकर कार्रवाई किया जाए। पुलिस के बयान से पता चला है कि सीसीटीवी कैमरे ना होने की वजह से अपराधी पकड़ में नहीं आया है, स्मार्ट सिटी और प्रस्तावित बहुउद्देशीय काशी स्टेशन के मानकों पर खरा उतरने के लिए कैमरा, पुलिस बल आदि सुरक्षा उपाय हों, ऐसी हमारी अपेक्षा है।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फिल्म महोत्सव दिव्यांगों के प्रति समाज की भावना में लाएगा बदलाव: लक्ष्मण आचार्य

इस छः सुत्रिय मांग को लेकर दख़ल संगठन और पीड़ित का परिवार भी ज्ञापन देने और न्याय की गुहार लगाने आएं, परिवार का कहना था कि हमें अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दिया गया है। परिवार के सदस्यों को थाने में लेजाकर 4 दिन से बंद किया गया है सही बात सबसे छुपाया गया है मेरी बेटी के साथ बुरा सुलूक हुआ है इन्ही तमाम बातों के साथ आज डीएम कार्यालय पंहुचा गया।

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से मृतका के माता पिता समेत परिवार के 10 सदस्य और दख़ल संगठन से मैत्री, नीति, विजेता, दीक्षा, शिवांगी, शालिनी, नीलम, रंजू सिंह, सलमा, अनुज, अश्विनी, वल्लभाचार्य, रामजनम, मिथिलेश, माधुरी एडवोकेट, उपासना आदि मौजूद रहे।

जनपद में सफलतापूर्वक चला मिशन इंद्रधनुष 5.0 का पहला चरण


No comments:

Post a Comment