पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के 12 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है. जिसमें चार थानेदार भी शामिल है.
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने सिंधौरा, कोतवाली और जैतपुरा थाने के थानेदारों को बदल दिया है. जैतपुरा थाने पर तैनात इंस्पेक्टर मथुरा राय को मॉनिटरिंग सेल में भेज दिया है. जैतपुरा के दोषीपुरा में मोहर्रम पर हुए बवाल के बाद से ही उनके तबादले का कयास लगाया जा रहा था. शिया और सुन्नी समुदाय के बीच ताजिया को लेकर हुई घटना के पीछे पुलिस का फेल्योर माना जा रहा था. वहीं मॉनिटरिंग सेल प्रभारी रहे नरेंद्र कुमार मिश्रा का गैरजनपद ट्रांसफर होने पर कार्यमुक्त किया गया है.
वहीं, जैतपुरा थाने पर कोतवाली थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी को भेजा गया है. कोतवाली थाने पर सब इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा को तैनाती मिली है. आशीष मिश्रा अब तक सिंधौरा थानेदार के रूप में तैनात रहे. प्रभारी डीसीआरबी रहे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार कपसेठी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. वहीं प्रभारी निरीक्षक कपसेठी रहे सतीश कुमार यादव को प्रभारी डायल 112 बनाया गया है. वहीं चौकी प्रभारी नदेसर रहे अखिलेश वर्मा को सिंधौरा थानाध्यक्ष बनाया गया है.
प्रभारी डायल 112 रहे रामायण यादव को काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा बनाया गया है, इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को थाना भेलूपुर से प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है, पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को भेलूपुर थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है, पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को भेलूपुर थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है, पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर गोपाल कन्हैया को सारनाथ थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है, पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर अनूप वर्मा को कैंट थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है.
No comments:
Post a Comment