वाराणसी: सावन के पांचवे सोमवार को श्रद्धालु भगवान शिव को जल अभिषेक किया। जिसमें भोर से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। जिसमें कई जिलों से बलिया जौनपुर आजमगढ़ गाजीपुर चंदौली से श्रद्धालु आए और गंगा स्नान करके बाबा को जल अभिषेक किया।
करीब 5000 के पार श्रद्धालु आए और बाबा मारकंडे महादेव जी का दर्शन किया। बाबा मारकंडे महादेव जी का दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी घंटो तक इंतजार करने के बाद तब कहीं जाकर बाबा मार्कंडेय महादेव जी का दर्शन हुआ। दर्शन पाकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आए।
श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव का नारा भी लगाया। प्रशासन घाटों से लेकर मंदिर के अंदर व बाहर व सड़कों पर चका चौकसी बनाए हुए रहे। ज्यादा भीड़ भाड़ को देखते हुए फोर्स से बढ़ा दी गई है। और सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment