Latest News

Saturday, August 26, 2023

वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे में मॉल एवं पार्सल यातायात की वृद्धि, अब व्यापारियों को मिलेगी उन्नत मॉल परिवहन सुविधा

वाराणसी: मंडल प्रशासन द्वारा उद्योग जगत एवं व्यापारियों को उन्नत मॉल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल में मॉल एवं पार्सल यातायात की वृद्धि के दृष्टिगत बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है जिसमें वाणिज्य तथा परिचालन अधिकारियों के साथ-साथ मंडल के वाणिज्य निरीक्षक एवं यातायात निरीक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों को सम्मिलित किया गया है।


प्रो. पुरूषोत्तम अग्रवाल को मिलेगा इस वर्ष पं.कमलापति त्रिपाठी राष्ट्रीय सम्मान

बिजनेस डेवलपमेंट टीम द्वारा व्यापारियों से सम्पर्क स्थापित कर मॉल / पार्सल यातायात में वृद्धि हेतु प्रयास किया जा रहा है ताकि मण्डल में लोडिंग के उपरान्त रेल राजस्व में वृद्धि हो सके। आज 25 अगस्त,2023 मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के प्रेमचंद सभागार कक्ष में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम में सम्मिलित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव, मंडल परिचालन प्रबंधक रतनदीप गुप्ता, सहायक परिचालन प्रबंधक लवलेश राय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक-1 प्रशांत कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक-3 ए के सुमन समेत परिचालन विभाग के यातायात निरीक्षक एवं वाणिज्य विभाग के निरीक्षक गण उपस्थित थे।

आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ग्रीवेंस कमिटी की बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो सत्यपाल सिंह बघेल ने की

मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए वाराणसी मंडल पर विभिन्न रियायतों के माध्यम से मालभाड़ा यातायात की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दिया। इसके लिये बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सदस्यों को व्यापारिक समूहों एवं उद्योगों के साथ नियमित समन्वय बनाने, उन्हें रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं माल गाड़ियों के औसत संचलन गति में लगभग दोगुनी वृद्वि से अवगत कराने एवं मॉल भाड़े में दी जा रही विभिन्न प्रकार की रियायतों की जानकारी देकर उन्हें रेल के माध्यम से मॉल परिवहन हेतु आकर्षिक किए जाने का प्रयास कर मंडल की माल आय को बढ़ाने का निर्देश दिया।

इसके पूर्व बैठक में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने मंडल के बिजनेस एक्विजिशन प्लान के संबंध में पावर पॉइंट प्रस्तुति दिया जिसमें मंडल में चीनी, गेहूँ, मोलाईसेस के लदान पर विशेष रूप से फोकस किया गया। रहमान ने फ्रेट फारवर्डर के रूप में भी संभावनाओं को तलाशने पर जोर दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम द्वारा किये गये सर्वेक्षण के क्रियान्वयन कराने की आवश्यकता आप सभी पर है।

आयुष्मान भारत योजना में बेहतर प्रदर्शन के लिए सीएमओ हुए सम्मानित

उन्होंने बताया कि ऐसे स्टेशन जहां पर मॉल (गुड्ड्स) साइडिंग की सुविधा नहीं है, वहाँ भी माल यातायात की सुविधा, वाणिज्यिक औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए प्रदान की जा सकती है। उन्होंने बीडीयू टीम को आश्वस्त किया कि आप सभी इस संबंध में व्यापारियों से वार्ता कर उन्हें प्रोत्साहित करें। मंडल परिचालन प्रबंधक रतनदीप गुप्ता एवं मंडल वाणिज्य प्रबन्धक राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हाटा, कुशीनगर में चीनी के लदान एवं एफसीआई. वाराणसी से चावल के लदान के संबंध में सर्वेक्षण पर प्रस्तुति दिया गया जिसमें बताया गया कि निकट भविष्य में दोनों जगहों से माल यातायात प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं हैं।

बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट के छपरा, देवरिया सदर, सीवान, बलिया, बनारस, कप्तानगंज, पडरौना, गाजीपुर सिटी, मऊ एवं आजमगढ़ की टीम द्वारा मण्डल में मॉल / पार्सल यातायात में वृद्धि हेतु किये गये सर्वेक्षण पर अपनी-अपनी प्रस्तुत दी गई जिसमें रोड एवं रेल से मॉल यातायात के विनिमय दर के अन्तर के साथ साथ व्यापारियों की व्यवहारिक समस्याओं पर विचार किया गया।

आदमपुर पुलिस ने बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले संजय बनवासी उर्फ पंडित को दबोचा

  

No comments:

Post a Comment