Latest News

Saturday, August 19, 2023

बरेका में सद्भावना दिवस का आयोजन

वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 19 अगस्त 2023 को सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बरेका प्रशासन भवन के स्वागती कक्ष में साम्प्रंदायिक सद्भावना शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता ने जाति, सम्प्रादाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्म्क एकता और सद्भवना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार का मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्य्मों से सुलझाने की शपथ दिलायी। 


बड़ागाँव पुलिस ने दुष्कर्म व छेड़खानी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त अच्छेलाल को किया गिरफ्तार

इस अवसर पर बरेका के प्रमुख मुख्य  कार्मिक अधिकारी रणविजय, मुख्य अभिकल्पि इंजीनियर/ई.एल. पी.पी.राजू, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निरीक्षण एम.के.सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/क्यू.एम.एस. रामजन्म चौबे, उप मुख्य विपणन प्रबंधक वैभव सोहाने, वरिष्ठ विधि अधिकारी मनीष कुमार सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राज कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में बरेका अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

बड़ागाँव पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त आनन्द पटेल को किया गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment