वाराणसी: यूपी में लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी. उत्तर प्रदेश में साल भर से अटकी 8085 पदों पर लेखपाल भर्ती प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं. इसमें करीब 27455 अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए शार्ट लिस्ट किया गया हैं. आयोग द्वारा इस संबंध में सोमवार को निर्देश जारी कर दिया गया. लंबे समय से छात्र डॉक्यूमेंट्स के वेरीफिकेशन की मांग कर रहे थे. बीते दिनों अभ्यर्थियों ने यूपीएसएससी (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन भी किया था.
महादेव पीजी कॉलेज में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
31 जुलाई 2022 को हुई थी परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 8085 पदों पर लेखपाल की भर्ती के लिए प्रक्रिया
साल 2021 में शुरू की गई थी. इस परीक्षा के लिए 28 जनवरी 2022 तक आवेदन मांगे
गए थे. लगभग 2 लाख 47 हजार
अभ्यर्थियों ने इस नौकरी के लिए अप्लाई किया था. (UPSSC) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 31 जुलाई 2022 को लिखित
परीक्षा का आयोजन किया गया था. करीब 2 लाख 12 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए
थे. इसके बाद 2 मई 2023 को लिखित
परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें 27455 अभ्यर्थी सफल हुए.
इन राशियों के परिवार में हो सकता है विवाद, जानें मेष से मीन का 16 अगस्त का राशिफल
इसके बाद कुछ
अभ्यर्थियों ने कुछ प्रश्नों के उत्तर को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की. इसके
बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया. मई महीने से अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में छात्रों ने UPSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) का घेराव भी
किया. आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 19 सितंबर से शुरू किया जाएगा. यह प्रक्रिया
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रही याचिकाओं के निर्णय के अधीन होगी.
No comments:
Post a Comment