Latest News

Friday, August 25, 2023

काशी रेलवे स्टेशन पर बच्ची की अगवा कर हत्या, युवक आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी: काशी रेलवे स्टेशन पर 14 अगस्त की रात प्लेटफार्म नंबर 3 से पांच साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या के मामले में आदमपुर पुलिस ने गुरुवार की रात संजय बनवासी उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया। 


वोटर चेतना महाअभियान द्वारा भाजपा कार्यकर्ता करेंगे घर-घर संपर्क - दयाशंकर मिश्र "दयालु"

आरोपित चंदौली के दीनदयाल का निकला। उसने दुष्कर्म की भी बात भी स्वीकार की।पूछताछ में बताया कि बच्ची का पिता उस पर हमेशा टीका टिप्पणी करता था और उसने  घटना की रात शराब पी रखी थी।

नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अध्यक्ष पद की शपथ लेने के लिए हजारों समर्थकों के साथ लखनऊ रवाना

इस दौरान नशे की हाल में प्लेटफार्म पर मां पिता के बीच में सोई बच्ची को उसने उठा लिया और दुष्कर्म कर मुह दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर झाड़ियां में फेंक कर पड़ाव के रास्ते दीनदयाल नगर की तरफ भाग निकला।

जनपद में शुरू हुआ 38वां नेत्रदान पखवाड़ा

आरोपित मूल रूप से बिहार के रोहतास का निवासी है वह काशी रेलवे स्टेशन के आसपास ही रहता था कचरा बीनने, दोना बेचने का काम करता था साथ ही नशे का आदी भी है।

जनपद में एक सितंबर से घर-घर खोजे जाएंगे कुष्ठ रोगी

No comments:

Post a Comment