सीएमओ ने शिथिल परीक्षण हेतु स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों का वेतन किया अवरुद्ध
वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ FIR दर्ज होने पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि वे प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सैकड़ों FIR दर्ज कर सकते हैं. के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार हो या कोई भी बीजपी सरकार, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना अब केंद्र सरकार और बीजपी वालों की आदत बन गई है, लेकिन हम इन सब चीजों से डरने वाले नहीं हैं. हम भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है."
ट्वीट के बाद आया भूचाल
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा के एक ट्वीट से मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. इसके बाद बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने उनके और कमलनाथ के खिलाफ एमपी के 41 जिलों में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दरअसल, प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था "कर्नाटक की भ्रष्ट भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी."
No comments:
Post a Comment