वाराणसी: दिनांक 02-08-2023 को पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन अमित कुमार द्वारा अपने जोन कार्यालय में वरुणा जोन के अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट, रोहनियां के साथ-साथ वरुणा जोन पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के थाना कैण्ट, शिवपुर, लालपुर पाण्डेयपुर, सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर, रोहनियां, मण्डुवाडीह, लोहता व पर्यटक थाना के प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। अपराध गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा निम्न आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये
- आपरेशन दृष्टि के तहत थाना क्षेत्र के समस्त ब्लाइंड स्पॉट, सार्वजनिक स्थल, बाजारों व अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस व जनसहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों को स्थापित कराने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
- आपरेशन कन्विक्शन के तहत चिह्नित मुकदमों को माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र अधिक से अधिक सजा दिलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
- माननीय उच्च न्यायालय की लम्बित रिटों के विषय में जानकारी कर अधिक से अधिक निस्तारण कराया जाय।
- वांछित/फरार/NBW अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करते हुए अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
- आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने तथा आवेदक से वार्ता कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
- निस्तारित अभियोगों के लम्बित आरोप पत्र/ अन्तिम रिपोर्ट को शीघ्रातिशीघ्र माननीय न्यायालय में दाखिल करने हेतु निर्देशित किया गया।
- आपराधिक आंकड़ों की समीक्षा करते हए पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय द्वारा गोष्ठी में मौजूद राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों को अपराध/अपराधियों पर नियंत्रण रखने तथा थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment