वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वांछित फरार/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मु0नं0- 2020/12 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना चौबेपुर से संबंधित वारंटी अभियुक्तों लल्लू उर्फ सियाराम पुत्र मोहन प्रजापति निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, विजय कुमार प्रजापति पुत्र अलगू निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, मु0नं0-628/16 धारा 138 बी0 भारतीय विद्युत अधिनियम थाना चौबेपुर से सम्बन्धित वारंटी, प्रभु निषाद पुत्र स्व0 गुलाबन निवासी ग्राम तातेपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी तथा मु0न0-369/12 धारा 147/323 भादवि से संबंधित वारटी और पखन्डू पुत्र बद्री निवासी ग्राम भन्दहा कला थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दिनांक 12.08.2023 को दबिश देकर वारंटीगण के घरों से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिह थाना चौबेपुर, उ0नि0 सत्यप्रकाश सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 सूरजकान्त पाण्डेय थाना चौबेपुर, उ0नि0 काशीनाथ उपाध्याय थाना चौबेपुर, का0 दिनेश कुमार यादव थाना चौबेपुर, का0 बीर बहादुर राम थाना चौबेपुर, का0 सरदार राम थाना चौबेपुर, का0 अनुज कुमार सिंह थाना चौबेपुर, का0 विशाल प्रसाद थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment