Latest News

Wednesday, August 16, 2023

दुर्गाकुंड शहरी सीएचसी से हुई बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत

वाराणसी: बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए बुधवार को दुर्गाकुंड शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  (सीएचसी) पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत विटामिन-ए संपूरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत जनपद के सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। 


बनारस रेल इंजन कारखाना के दो कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु मिलेगा राष्ट्रपति पदक

सीएमओ डॉ चौधरी ने बताया कि विटामिन-ए एक ऐसा जरूरी विटामिन है जो शरीर खुद नहीं बना सकता है, इसलिए आहार में विटामिन-ए युक्त आहार को शामिल करना जरूरी है। यह सूक्ष्म पोषण तत्व बच्चों के विकास में मदद करता है। इससे आँख, दांत, हड्डियां और नरम ऊतकों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण भी हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य करते हैं। दिल, फेफड़ों, किडनी और अन्य अंगों के कार्य में विटामिन-ए मददगार है। संतुलित आहार की कमी या लिवर से जुड़े विकारों के कारण विटामिन-ए की कमी हो सकती है। शरीर में विटामिन की कमी होने पर हल्की थकान, रूखी त्वचा, रैशेज, रूखे बाल, बाल झड़ने, खून की कमी, धीमा विकास, गले और छाती में इन्फेक्शन, घाव न भरने जैसे संकेत मिलते हैं।

यूपी में लेखपाल भर्ती पर खुशखबरी, 8 हजार से ज्यादा पदों पर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की डेट घोषित

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्य ने बताया कि बुधवार (16 अगस्त) से शुरू हुये विशेष टीकाकरण अभियान के तहत जनपद में 1641 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं जहां लक्षित करीब 3.41 लाख  बच्चों के नियमित टीकाकरण के साथ नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक भी पिलायी जा रही है। इसमें नौ से 12 माह तक के 20091, एक से दो साल के 75710, दो से पाँच वर्ष के करीब 2.45 लाख बच्चे शामिल हैं। नौ से 12 माह के बच्चों को एमआर के प्रथम टीके के साथ, 16 से 24 माह के बच्चों को एमआर के दूसरे टीके के साथ, दो से पाँच वर्ष के बच्चों को छह-छह माह के अंतराल पर विटामिन ए की खुराक दी जानी है। अभियान के लिए कुल 597 एएनएम तैनात की गई हैं।  

महादेव पीजी कॉलेज में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया 

लाभार्थी खोजवां निवासी पाँच वर्षीय मुस्कान की माँ गीता केसरी ने बताया कि वह उनकी पहली बच्ची है जिसको बुधवार को दुर्गाकुंड सीएचसी पर नौवीं बार विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। इसके साथ ही उसे सभी टीके भी लग चुके हैं। दूसरा बच्चा अभी तीन माह का है तो उसका भी टीकाकरण कराया है। आशा दीदी से हमें बच्चों के टीकाकरण की जानकारी मिलती रहती है। एक अन्य लाभार्थी दो वर्षीय राधा की माँ संगीता ने बताया कि आशा दीदी के माध्यम से पता चला कि बुधवार को टीकाकरण के साथ विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसलिए वह अपने बच्चे को लेकर आई और उसे विटामिन की तीसरी खुराक पिलाई गई। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ पीयूष राय, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, चिकित्साधिकारी, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment