Latest News

Thursday, August 3, 2023

धोखाधड़ी का अभियुक्त मनीष को चेतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा दिनांक 03.08.2023 को मुखबिर सूचना पर मु0अ0सं0 159/22 धारा 419,420,409 भादवि में वांछित अभियुक्त मनीष पाण्डेय पुत्र छोटेलाल पाण्डेय निवासी डी 34/170 गणेश महाल थाना-दशाश्वमेध कमि0 वाराणसी उम्र करीब 38 वर्ष को मलदहिया कबाड़ मंडी के पास से करीब 08.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना पर लाया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अपराध का विवरण
- दिनांक 22.10.2022 वादिनी मुकदमा द्वारा बावत वेलकम इण्डिया फर्म के डायरेक्टर मनीष पाण्डेय पुत्र छोटेलाल पाण्डेय, सीमा पाण्डेय पत्नी मनीष पाण्डेय निवासिनी डी 34/170 गणेश महाल थाना-दशाश्वमेध कमि0 वाराणसी द्वारा धोखाधड़ी करते हुए प्लाट दिलाने के नाम पर 2820,000 /- रूपये ले लेना व बाद में प्लाट न देना और वादिनी का सारा रूपया हड़प कर लेने के संबंध दी गयी सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 159/22 धारा 419,420,409 भादवि में  विरूद्ध पंजीकृत हुआ था।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 वेद प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज, उ0नि0 अनन्त कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी लहुराबीर, उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह थाना चेतगंज, उ0नि0 रोहित  सिंह थाना चेतगंज, हे0का0 कुलदीप सिंह क्राइम टीम, का0 एजाज हुसैन क्राइम टीम कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे.

No comments:

Post a Comment