Latest News

Thursday, August 3, 2023

चौबेपुर पुलिस ने शातिर चोर अनिल यादव उर्फ ​​कतवारू यादव को किया गिरफ्तार, कब्जे से नकदी बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0412/2023 धारा 457/380/411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त अनिल यादव उर्फ कतबारु यादव पुत्र सोमारू यादव निवासी ग्राम चांदपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दिनांक-03.08.2023 को करीब 13:30 बजे सदहाँ चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 1000/- रुपया नगद बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



अभियुक्त अनिल यादव उर्फ कतवार यादव ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 27.072023 को सुबह 9.00 बजे मै फुल्लन सिंह पुत्र स्व0 रामचरन सिंह निवासी ग्राम रामपुर ढाब थाना चौबेपुर वाराणसी के घर का ताला तोड़कर उनके रूम के अन्दर से 10,000/- रू0 को चुराकर भाग गया था परन्तु शितला माता मंदिर वादपुर के पास फुल्लन सिंह के लड़के जयप्रकाश सिंह उर्फ छांगुर सिंह ने मुझे पकड़ लिया, तब मैं चोरी का 1500/- रुपया उन्हें दे दिया तथा शेष पैसा देने का बहाना बनाकर उनके मोटरसाइकिल के पीछे बैठ कर गाँव जाते समय मौका पाकर पीछे से कूदकर भाग गया था। आज मैं कैंट स्टेशन जाने के लिए वाहन का इन्तजार कर रहा था आप लोगो को देखकर मैं घबरा गया और भागना चाहा कि आप लोगों ने पकड़ लिया। ये जो 1000/- रुपया मेरे पास से मिला है यह चोरी किये रुपयों में से बच्चा है अन्य रुपया खाने-पीने में खर्च हो गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह थाना चौबेपुर, का0 जितेन्द्र कुमार यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment