वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना के केन्द्रीय चिकित्सालय के सभागार कक्ष में 03 अगस्त को विश्व स्तनपान दिवस के उपलक्ष्य में प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार के नेतृत्व में बरेका चिकित्सालय एवं पॉपुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, वाराणसी की सहभागिता से सेमीनार का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डा० देवेश कुमार ने ब्रेस्ट फिडिंग (स्तनपान) के फायदों से उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए स्तनपान को बढ़ावा देने का आह्वान किया एवं बताया कि बदलते समय के अनुसार कार्यरत मातायें अपने बच्चों को अपने कार्यस्थल पर भी स्तनपान कराना सुनिश्चित करें, ताकि बच्चे शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से सुदृढ़ हो एवं उनके अधिकारों की रक्षा की जा सके।
कार्यक्रम में पॉपुलर कॉलेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के सहायक प्रोफेसर श्री आनन्द कुमार ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम “Enabling Breastfeeding: Making A Difference for Working Parents” है एवं इसी थीम पर विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम केन्द्रित है। कार्यक्रम में कॉलेज की जी.एन.एम. की तृतीय वर्ष की छात्राएं ममता, रंजना, प्रियंका कुशवाहा, नेहा, निक्की, निवेदिता, प्रियंका, स्वेता कुमारी, स्वेता शर्मा, अनामिक तथा कुमारी ममता द्वारा लघु नाटक का मंचन किया गया एवं साथ ही व्याख्यान की प्रस्तुति के साथ ब्रेस्ट फिडिंग के व्यावहारिक पहलूओं को केंद्रित कर समाज में इसके प्रचार-प्रसार हेतु संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में बरेका के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. एस.के. शर्मा द्वारा स्तनपान के विभिन्न लाभदायक पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. मधुलिका सिंह ने अपने उद्बोधन में माताओं के लिए स्तनपान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर व.मं.चि.अधिकारी डा. विजय दुर्गा सिंह, स.न.अधिकारी श्रीमती गीता कुमारी चौधरी के अतिरिक्त नर्सिंग सिस्टर्स सर्व श्री/श्रीमती अंजना टोड, कमला श्रीनिवासन, सुनीला ए लाल, सीता सिंह, उषा जैसल, उषा देवी, अंजू सिंह, आरती, प्रतिमा सिंह एवं चिकित्सालय के अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों ने कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।
No comments:
Post a Comment