Latest News

Monday, August 7, 2023

अपर जिलाधिकारी नें बाढ़ प्रभावित गावों का किया दौरा

वाराणसी: जनपद में गंगा नदी के जलस्तर में तेज गति से हो रही बृद्धि को देखते हुए रविवार को अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बंदिता श्रीवास्तव नें सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा कर वहाँ की स्थिति से अवगत हुयीं और बाढ़ चौकियों को सक्रिय करने का निर्देश दिया।


अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने चाँदपुर, मुस्तफाबाद, रामचन्दीपुर, गोबरहाॅ, मोकलपुर, रामपुर ढाब आदि गावों का दौरा किया और वहां के निवासियों से बाढ़ के दौरान होंने वाली परेशानियों से अवगत हुयीं तथा साथ ही साथ लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान प्रभावित होने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रखनें उनके खाने पीने का इन्तजाम से लेकर हर जरुरी तैयारी कर लिया जाय. क्योंकि इसी रफ्तार से बढ़ाव जारी रहाँ तो अगले दो दिन में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु तक पहुँच जाएगा।

तो वहीं आपदा विशेषज्ञ संजीव कुमार सिंह को निर्देशित देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने कहाँ कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आपदा मित्रों को प्रभावित गावों में लगा दें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामचन्दीपुर गोपाल निषाद से गाँव में पशुओं में टीकाकरण की जानकारी लीं और सभी बाढ़ चौकियों पर सूखा राशन उपलब्ध कराने के लिए नायब तहसीलदार जाल्हूपुर महेश प्रताप सिंह को निर्देशित किया।

अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बंदिता श्रीवास्तव के साथ नायब तहसीलदार जाल्हूपुर महेश प्रताप सिंह, आपदा विशेषज्ञ संजीव कुमार सिंह, सिंचाई विभाग बंधी प्रखण्ड वाराणसी के अधिशासी अभियंता राजेश यादव, सहायक अभियंता रमेश कुमार सिंह, अवर अभियंता विजय प्रताप यादव, अमित गौतम, सोनी कुमारी, लेखपाल अनिल कुमार सहाय, ओमप्रकाश आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment