Latest News

Friday, August 25, 2023

आदमपुर पुलिस ने बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले संजय बनवासी उर्फ पंडित को दबोचा

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त आर.एस. गौतम पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर काशी रेलवे स्टेशन के निकट झाड़ियों में मिले बच्ची के शव के सम्बन्ध में थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 85/2023 धारा 364/302/201 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त संजय बनवासी उर्फ पंडित पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बसई थाना सासाराम जिला रोहतास (बिहार) हाल पता काशी रेलवे स्टेशन थाना आदमपुर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को दिनांक- 24/08/2023 को समय 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।


काशी रेलवे स्टेशन पर बच्ची की अगवा कर हत्या, युवक आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 14/15.08.2023 की रात्रि में वादी मुकदमा पारस बनवासी पुत्र उमाशंकर निवासी हनुमानपुर थाना मुगसलराय जनपद चन्दौली अपनी पत्नी व 05 वर्षीय बच्ची के साथ काशी स्टेशन के प्लेट फार्म नं0 03 पर सो रहे थेकि रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी मुकदमा की पुत्री को अपहृत कर हत्या कर शव को काशी स्टेशन के पास झाड़ियो में फेंक दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर पर मु0अ0सं0 85/2023धारा364/302/201 भादवि पंजीकृत किया गया। मुकदमें में दौराने विवेचना से बलात्कार की पुष्टि होने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376AB भादवि व 5M/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। घटना के सफल अनावरण हेतु डीसीपी काशी जोन आर0एस0 गौतम द्वारा क्राइम टीम का गठन किया गया था।


वोटर चेतना महाअभियान द्वारा भाजपा कार्यकर्ता करेंगे घर-घर संपर्क - दयाशंकर मिश्र "दयालु"

 

गिरफ्तार अभियुक्त संजय बनवासी उर्फ पंडित ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इस निर्मम घटना को अंजाम देने के पीछे का कारण बताया कि मृतका का पिता पारस बनवासी अपने साथियों के मिलकर उसको पत्ता बेचने में अक्सर परेशान करता था और उसका पैसा, मोबाइल ले लेता था जिस कारण वह हमेशा उसके परिवार से बदला लेने की नियत व रंजिश रखता था। उपरोक्त घटना भी उसके द्वारा बदला लेने की नियत से ही किया


नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अध्यक्ष पद की शपथ लेने के लिए हजारों समर्थकों के साथ लखनऊ रवाना


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 अजीत कुमार वर्मा थाना आदमपुर, व0उ0नि0 सूरज तिवारी थाना आदमपुर, उ0नि0 आदित्य सिंह थाना आदमपुर, उ0नि0 मनोज कुमार राजपूत थाना आदमपुर, उ0नि0प्र0 चन्दन कुमार थाना आदमपुर, हे0का0 बहादुर यादव थाना आदमपुर, हे0का0 नरेन्द्र कुमार यादव थाना आदमपुर, हे0का0 राजेश कुमार थाना आदमपुर, हे0का0 मान सिंह थाना आदमपुर, हे0का0 संजय वर्मा थाना आदमपुर, हे0का0 संतोष कुमार यादव सर्विलांस सेल, का0 अजय विक्रम सिंह थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे साथ ही घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त जोन काशी आर एस गौतम द्वारा 20,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


जनपद में शुरू हुआ 38वां नेत्रदान पखवाड़ा

No comments:

Post a Comment