दिनांक 01.08.2023 को वादी मुकदमा दुर्गेश सोनकर पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र सोनकर नि0-8/265 खजूरी तिरूपती नगर लालपुर पाण्डेयुपर जनपद वाराणसी ने दिनांक 30.07.23 को उनकी माता जी के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टप्पेबाजी करने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना दिया गया, जिसके आधार पर थाना कैन्ट में मु0अ0सं0-0342/23 धारा 406/420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० अरूण प्रताप सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम चारों लोग मिलकर एक कपड़े की थैली में कागज की गड्डी जो नोटों के आकार की होती है उसमे ऊपर एक असली 500/- रुपये का नोट लगाकर लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर, धोखे से विश्वास में लेकर और बेवकूफ बनाकर उनसे आभूषण उतरवा लेते हैं तथा उसके एवेज मे कागज के टुकड़ों से भरा थैला उन्हे थमा देते हैं और मौके से हट बढ़ जाते हैं। हमारे पास से बरामद यह 04 टप्स व 02 कान की चेन को हमने 03 दिन पहले पाण्डेयपुर चौराहे के पास से एक महिला को विश्वास में लेकर धोखे से उसे बेवकूफ बनाकर प्राप्त किया था और गले की चेन व अंगूठी किसी दूसरे स्थान से जिसका हम नाम नहीं जानते है वहाँ पर भी एक महिला को इसी तरह से विश्वास में लेकर बेवकूफ बनाकर कुछ दिन पहले प्राप्त किया था। आज यह सभी जेवरात लेकर हम लोग दिल्ली पहुंचकर बेचने वाले थे कि आप लोगो ने हम सब को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 अरूण प्रताप सिंह, उ0नि0 राजकुमार, उ0नि0 राकेश कुमार, प्र0उ0नि0 आयुष पाण्डेय, हे०का बृजबिहारी ओझा, का० सचिन मिश्रा, का० प्रेमशंकर पटेल व म0का0 कल्पना सिंह थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। कमाण्ड सेन्टर सहयोगी टीम में उ0नि0 दुर्गेश सरोज, का० सतीश, का0 अवनिश पाण्डेय व का0 मनीष बघेल शामिल थे।
No comments:
Post a Comment