Latest News

Wednesday, August 2, 2023

टप्पेबाज़ी की घटना कारित करने वाले गैंग का एसीपी कैंट ने किया सफल अनावरण

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के धोरी/ लूट/टप्पेबाज़ी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं बाछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट व कमाण्ड सेन्टर की सहयोगी पुलिस टीम द्वारा मु० अ०सं०-0342/23 धारा 406/420/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों मोहन पुत्र शिवलाल निवासी-म0नं0 RG 128 टंकी वाली झुमी रघुवीर नगर थाना 830 राजौरी गार्डन नई दिल्ली, अर्जुन पुत्र बालचन्द्र निवासी रामेश्वरी पब्लिक स्कूल के पीछे दो नम्बर चौराहा कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ, रोहित पुत्र नीना निवासी म.न. 650 रघुवीर नगर टंकी वाली झुग्गी थाना 830 राजौरी गार्डेन, नई दिल्ली और मीनू पत्नी मोहन निवासिनी म0नं0. RG 128 टंकी वाली झुग्गी रघुबीरनगर थाना 830 राजौरी गार्डन, नई दिल्ली को खरबूजा शहीद नदेसर के पास से आज दिनांक 02.08.2023 को समय करीब 07.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद पीली धातु के कान के टप्स, 02 अदद पीली धातु की कान की चेन, 01 अदद पीली धातु की गले की चेन व 01 अदद पीली धातु की क्षतिग्रस्त अंगूठी बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरमदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



दिनांक 01.08.2023 को वादी मुकदमा दुर्गेश सोनकर पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र सोनकर नि0-8/265 खजूरी तिरूपती नगर लालपुर पाण्डेयुपर जनपद वाराणसी ने दिनांक 30.07.23 को उनकी माता जी के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टप्पेबाजी करने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना दिया गया, जिसके आधार पर थाना कैन्ट में मु0अ0सं0-0342/23 धारा 406/420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० अरूण प्रताप सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। 

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम चारों लोग मिलकर एक कपड़े की थैली में कागज की गड्डी जो नोटों के आकार की होती है उसमे ऊपर एक असली 500/- रुपये का नोट लगाकर लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर, धोखे से विश्वास में लेकर और बेवकूफ बनाकर उनसे आभूषण उतरवा लेते हैं तथा उसके एवेज मे कागज के टुकड़ों से भरा थैला उन्हे थमा देते हैं और मौके से हट बढ़ जाते हैं। हमारे पास से बरामद यह 04 टप्स व 02 कान की चेन को हमने 03 दिन पहले पाण्डेयपुर चौराहे के पास से एक महिला को विश्वास में लेकर धोखे से उसे बेवकूफ बनाकर प्राप्त किया था और गले की चेन व अंगूठी किसी दूसरे स्थान से जिसका हम नाम नहीं जानते है वहाँ पर भी एक महिला को इसी तरह से विश्वास में लेकर बेवकूफ बनाकर कुछ दिन पहले प्राप्त किया था। आज यह सभी जेवरात लेकर हम लोग दिल्ली पहुंचकर बेचने वाले थे कि आप लोगो ने हम सब को पकड़ लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 अरूण प्रताप सिंह, उ0नि0 राजकुमार, उ0नि0 राकेश कुमार, प्र0उ0नि0 आयुष पाण्डेय, हे०का बृजबिहारी ओझा, का० सचिन मिश्रा, का० प्रेमशंकर पटेल व म0का0 कल्पना सिंह थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी। कमाण्ड सेन्टर सहयोगी टीम में उ0नि0 दुर्गेश सरोज, का० सतीश, का0 अवनिश पाण्डेय व का0 मनीष बघेल शामिल थे।

No comments:

Post a Comment