वाराणसी: विद्युत विभाग 6वें डिविजन के अधिशासी अभियंता ए. के. धर्मा ने अपने क्षेत्र के सभी सबस्टेशन के उप खण्ड अधिकारी व अवर अभियंता को विद्युत चोरी और विद्युत बाकाएदारो से वसूली के लिए शख्त निर्देश दिए।
साथ ही आपको बता दें कि अधिशाषी अभियंता ए.के.धर्मा वाराणसी विद्युत विभाग के छठवां डिवीजन में कार्यरत है जब से चार्ज लिए हैं विद्युत कटौती पर भी काफी सुधार आई है जैसे जर्जर तार, जर्जर पोल, लोवोल्टेज, खराब ट्रांसफार्मर आदि का इनके द्वारा मरम्मत करने का कर्मचारियों को निर्देश दिया गया।
जिसके वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित न हो सके और विद्युत सुचारु रूप से चलती रहे अधिशासी अभियंता एके धर्मा के ऐसे कार्य से जनता के बीच में भी काफी खुशी का माहौल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment