वाराणसी से संवाददाता देवेन्द्र सिंह
वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.07.2023 को थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बस स्टैण्ड, कैण्ट वाराणसी के पास से मु0अ0सं0 103/2023 धारा 363/366/376 भादवि व धारा % पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त विशाल कुमार पुत्र सुचित उर्फ खिचडू, निवासी जमुनीपुर मोहांव, थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से अपहृता/पीड़िता को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वाराणसी "गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० श्यामा विन्द थाना सिन्धोरा, उ0नि0 रणजीत सिंह थाना सिन्धोरा, का० रोहित वर्मा थाना सिन्धोरा, म0का0 अंजू थाना सिन्धोरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे.
No comments:
Post a Comment