Latest News

Monday, July 03, 2023

राजस्व निरीक्षक पलाहीपट्टी के कानूनगो का नंबर रिचार्ज नहीं होने से बंद, क्षेत्र के लोग परेशान

वाराणसी: राजस्व निरीक्षक पलहीपट्टी कानूनगो का मोबाइल नंबर जो उनके कक्ष में प्रदर्शित किया जा रहा है वह नंबर रिचार्ज ना होने की स्थिति में बंद बता रहा है ऐसे में वहां जितने भी गांव हैं जैसे शिवरामपुर कानपुर करौली सुलेमापुर बठौली तेवर इत्यादि इन ग्रामों के जो फरियादी हैं वह किस तरीके से कानूनगो से संपर्क करेंगे यह भी बहुत ही मुश्किल है।




पलहीपट्टी के कानूनगो का जो नंबर उनके कक्ष में प्रदर्शित किया गया है जिस पर लोग संपर्क करके उनसे अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं वह नंबर रिचार्ज ना होने की स्थिति में बंद है ऐसे में आखिरकार जो फरियादी है जो पीड़ित है वह कानूनगो से किस तरह से संपर्क करेंगे यह सोचने की बात है और तहसील सदर में बैठे आला अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार अगर जरूरत पड़ेगी तो वह कानूनगो से कैसे संपर्क करेंगे यह भी सोचने वाली बात है।

जैसा कि सभी लोग जानते हैं कोई भी मोबाइल कंपनी तुरंत इनकमिंग नहीं बंद करता कम से कम 10 दिन के बाद कोई भी कंपनी इनकमिंग बंद करता है आउटगोइंग तुरंत बंद कर देता है ऐसे में क्या कानूनगो को तनख्वाह नही मिलता की वह अपना मोबाइल रिचार्ज करवाने का दायित्व नहीं बनता अगर कानूनगो नही रिचार्ज करवा सकते तो तहसील सदर के एसडीएम और तहसीलदार ही उनका रिचार्ज करवा दें ताकि जनता की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

No comments:

Post a Comment