Latest News

Wednesday, July 26, 2023

इन राशियों पर बरसेगी गणेश जी की कृपा, जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन

वाराणसी: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 26 जुलाई, दिन बुधवार है. ये दिन गणेश जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.  ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 



मेष राशि: इन राशी के जातको के लिए आज का दिन ठीक रहने वाला है. ऑफिस में दिन ठीक होगा. नौकरी में तरक्की का योग बन रहा है. आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो घरवालों का पूरा सहयोग मिलेगा.  मां महागौरी के सामने घी का दीपक जलाएं, सुख में बढ़ोत्तरी होगी. सेहत का ख्याल रखें.

वृष राशि: इन राशी के जातको के जीवन में खुशियां आएंगी. किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी. काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं.  धन लाभ हो सकता है. आपको किसी बड़ी कंपनी से पार्टनरशिप करने का मौका मिलेगा. लव लाइफ ठीक रहेगी.

मिथुन राशि: इन राशी के जातको के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है.आज  बच्चे पढ़ाई से मन हटा सकते हैं. छात्रों के लिए दिन अच्छा है. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. महिलाओं को ऑफिस में वर्कलोड आज के दिन कम रहेगा. सेहत ठीक रहेगी.

कर्क राशि: इन राशी के जातको के लिए दिन मिला जुला रहने वाला है. किसी को  आज उधार न दें, पैसा अटक सकता है. परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं. खानपान का ध्यान रखें. करोबार में आ रही रुकावटें दूर होंगी. शाम को किसी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है.

सिंह राशि: इन राशी के जातको के लिए आज का बढ़िया रहेगा.  बिजनेस ठीक रहेगा. पुराने अटके काम पूरे हो सकते हैं. आप खुद को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने की योजना बनाएंगे. कुंवारे लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. काम के सिलसिले में आज थकान रहेगी. सेहत का ध्यान रखें.मां दुर्गा को नारियल अर्पित करें.

कन्या राशि: इन राशी के जातको के लिए आज का दिन मध्यम रहेगा.  धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे. महिलाओं के लिए दिन खर्चे से भरा रहेगा. रिश्तेदार आएगा उनके साथ अलग-अलग व्यंजनों का आनंद उठाएंगे. ऑफिस में दिन थकान भरा रहेगा.

तुला राशि: इन राशी के जातको के लिए दिन अच्छा गुजरेगा. अटके काम पूरे हो सकते हैं. ऑफिस में देर तक रुकना पड़ सकता है. कहीं पर पैसा निवेश कर सकते हैं.आईटी के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को जॉब का ऑफर मिलेगा. वाहन सावधानी से चलाएं, चोट लग सकती है

वृश्चिक राशि: इन राशी के जातको के लिए दिन मिला जुला रहेगा. लव लाइफ में प्यार बढ़ेगा. ऑफिस में बॉस आपकी तारीफ करेंगे.  विरोधी आपके सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे.आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी.

धनु राशि: इन राशी के जातको के लिए दिन उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है. बिजनेस ठीक रहेगा, शाम को लाभ हो सकता है.  छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. कोर्ट संम्बन्धी समस्याओं का समाधान निकलेगा. मां की सेहत का ध्यान रखें, पेट खराब हो सकता है.

मकर राशि: इन राशी के जातको के लोगों के लिए मध्यम है. किसी के साथ पैसों की लेन-देन न करें. पति-पत्नी के बीच तनाव हो सकता है. राजनीति और सिनेमा से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है.  आज का दिन कार्यों में सफलता दिलाने वाला होगा. धर्मस्थल पर घी का दान करें, पारिवारिक रिश्ते और मजबूत होंगे.

कुंभ राशि: इन राशी के जातको के लिए दिन बढ़िया रहेगा. बिजनेस नरम-गरम रहेगा. छात्रों के लिए दिन मेहनत का रहेगा, पढ़ाई में ध्यान लगाए.  आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है.  जीवनसाथी से कोई अच्छी खबर मिलेगी.  राजनीति से जुड़े लोगों को किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा. किसी गरीब की मदद करें.

मीन राशि: इन राशी के जातको के लिए दिन शानदार रहने वाला है. आर्थिक परेशानियों का हल निकलेगा. कोई दोस्त आपकी मदद करेगा. सेहत के मामले में भी सब कुछ अच्छा रहेगा. सरकारी नौकरी की तौयारी कर रहें छात्रों को कोई शुभ समाचार मिलेगा. वेब डिजाइनिग का काम करने वालों को कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगेगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. Purvanchalkhabar.co.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment