वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.07.2023 को उ0नि0 सुनील कुमार यादव, चौकी प्रभारी बीएचयू मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर रमना की ओर से लौटूबीर पुलिया की तरफ आ रहा है, यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है" सूचना पर लौटूबीर पुलिया के पास से 01 संदिग्ध व्यक्ति को मय वाहन के घेरधार कर पकड़ लिया गया जिसके बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो बताया कि साहब ये मोटरसाइकिल चोरी की हैं जिसको मैंने बीएचयू अस्पताल के सामने से चुराया था। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अभियुक्त सुरेश शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी शान्ति नगर दुर्गापुर, जिला दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल उम्र करीब 28 वर्ष बताया। जिससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब मैने एक गाड़ी मिर्जापुर से चुराया था उसको लाकर BHU कैम्पस के अन्दर गैस प्लान्ट के कबाड़े में छुपाकर रख दिया हूं चलकर बरामद करा सकता हूँ। जिसकी निशांदेही पर बीएचयू गैस प्लान्ट के पास से मोटरसाइकिल हीरो स्पेल्डर रजि0 नं0 UP63 D 5660 चे0न0 02M20F19977 इं०न० 02M1819874 कम्पनी हिरो बरामद किया गया। पकड़े गए अभियुक्त को आपराध का बोध कराते हुए समय करीब 16.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि साहब मैं अपनी जरूरतों को पूरा करने एवं ऐशो आराम की जिन्दगी जीने के लिए बीएचयू कैम्पस व आसपास के इलाकों से बाइक को चुराकर बेच देता हूं। ये गाड़ियां भी बेचने की फिराक में था कि आपलोगों ने पकड़ लिया है। मुझे माफ़ कर दीजिए आगे से मैं चोरी नहीं करूंगा।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव चौकी प्रभारी बीएचयू थाना लंका, का0 सर्वेश कुमार थाना लंका, का0 प्रमोद कुमार थाना लका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment