घटना का विवरण दिनांक 06.07.2023 को वादिनी मुकदमा श्रीमती अजना पत्नी श्री चंदन निवासिनी-ग्राम गौरहट, पोस्ट गौरी, थाना खानपुर, जिला गाजीपुर ने दिनांक 25.06.23 को कैथी स्थित श्मशान घाट से उनके पति की बाइक व उसमे रखे ओप्पो मोबाइल फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना चौबेपुर पर मु0अ0सं0-0349/2023 धारा 379 भा0द0वि० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त विक्की यादव उर्फ कल्लू यादव ने बताया कि मैने यह मोटर साइकिल व फोन मार्कण्डेय महादेव घाट के पास कैथी से चुराया था और आज इसे बेचने के लिये जा रहा था कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 काशीनाथ उपाध्याय थाना चौबेपुर, का0 मिथिलेश यादव थाना चौबेपुर, का0 अरविन्द कुमार थाना चौबेपुर, का0 जुगनू पासवान थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment