Latest News

Thursday, July 27, 2023

इन राशियों का बिजनेस में होगा बंपर लाभ, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

वाराणसी: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 27 जुलाई, दिन गुरुवार है. ये दिन विष्णु जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.  ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 



मेष राशि: इस राशी के जातकों के लिए दिन ठीक है. आज आप किसी की सलाह लेने से बचें. बिजनेस ठीक रहेगा.  विवाहित लोगों के जीवन में खुशियों आएंगी.  युवाओं के लिए सफलता के नए दरवाजे खुलेंगें। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे वे बहुत खुश होंगे. सेहत का ख्याल रखें. छात्रों के लिए दिन ठीक है.

वृष राशि: इस राशी के जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा. घर में माहौल ठीक रहेगा. बिजनेस ठीक है, शाम को मुनाफा होगा. लवमेट अपने साथी से अपने दिल की बाते शेयर करेंगे. सेहत ठीक ठाक रहेगी. शाम को रिश्तेदारों का घर में आना हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

मिथुन राशि: इस राशी के जातकों के लोगों के लिए दिन बढिया रहेगा. जो लोग राजनीति से जुड़े हैं उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. छोटे स्तर पर व्यापार करने वालों को बड़ा लाभ होगा. लवमेट के लिए दिन रिश्तों में मिठास बढ़ाने वाला रहेगा. वाहन चलाते समय सावधान रहें. जो लोग प्रॉपर्टी का काम करते हैं उनको मुनाफा होगा.

कर्क राशि: इस राशी के जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आज किसी से बुरा न बोलें, और कैसे भी झगड़े में न पड़े.  सोच समझकर कहीं पर निवेश करें, पैसे फंस सकते हैं.
किसी काम में भाई का सहयोग मिलेगा.  शिक्षकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है.

सिंह राशि: इस राशी के जातकों के लिए दिन तनाव भरा रहेगा. छात्रों के लिए दिन ठीक है.  कॉमर्स की फील्ड से जुड़े छात्रों को कुछ अच्छा सीखने का मौका मिलेगा. विवाह करने वाले युवकों को अभी और इंतजार करना होगा.  नौकरी कर रहे लोगों के पदोन्नति होने के योग बने हुए है. गाड़ी खरीदने के लिए दिन ठीक है.

कन्या राशि: इस राशी के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. बिजनेस में लाभ-हानि हो सकती है. सेहत का ख्याल रखें. अटके काम पूरे हो सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के मामले निपट सकते हैं.  घर पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. विद्यार्थी कोई प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे. धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं.

तुला राशि: इस राशी के जातकों के लिए दिन मध्यम रहेगा. रुके हुए जरूरी काम समय से पूरे हो जाएंगे.  राजनीति से जुड़े लोगों को नई जिम्मेदारी मिलाने वाली हैं. दाम्पत्य रिश्ते में खुशहाली आएगी. नौकरी में प्रमोशन होने के योग बने हुए हैं.  बच्चों के साथ शाम को घर पर गेम खेलकर समय व्यतीत करेंगे. 

वृश्चिक राशि: इस राशी के जातकों के लिए दिन सही है. जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं उन्हें कोई खुशखबरी मिलेगी. लव लाइफ ठीक रहेगी. कोई नया करोबार शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. किसी गरीब की मदद करें, पुण्य मिलेगा.

धनु राशि: इस राशी के जातकों के  लिए दिन ठीक-ठाक है. जो लोग फैशन डिजाइनर हैं उनके दिमाग में अच्छे क्रिएटिव आइडिया आएंगे. सेहत का ख्याल रखें, तबीयत बिगड़ सकती है. आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा होगी. लवमेट्स एकसाथ लंच करने का प्लान बनाएंगे. 

मकर राशि: इस राशी के जातकों का दिन सामान्य रहने वाला है.  जो लोग बिजनेसमैन हैं उन्हें आर्थिक उतर-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आज किसी को बिना सोचे-समझे पैसा उधार न दें. छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. मां का ध्यान रखें, तबीयत बिगड़ सकती है.  गाय को रोटी खिलाएं.

कुंभ राशि: इस राशी के जातकों का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है.  सोशल मीडिया पर आज व्यस्त रहेगा. बात किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. अविवाहितों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे. काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय रहने वाला है.

मीन राशि: इस राशी के जातकों के लोगों के लिए दिन ठीक ठाक है. बिजनेस में फायदा हो सकता है, लेकिन सेहत खराब रह सकती है. इस राशि के जो लोग लोहे का बिज़नेस करते हैं उनको उम्मीद से अधिक मुनाफा होगा . परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.  जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का समाधान निकलेगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. Purvanchalkhabar.co.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment