चौबेपुर से अनुज गुप्ता की रिर्पोट
पिटाई से घायल सफाई कर्मी शाम को रिपोर्ट दर्ज कराने चेतगंज थाने पहुंचा और उसने कबीरचौरा चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। उसके साथ बड़ी संख्या में सफाई कर्मी भी थे पुलिस ने उस ने घटनास्थल दूसरे थाना क्षेत्र का बता कर वापस भेज दिया पुलिस की इस कार्रवाई को उत्तर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संध की स्थानीय ईकाई संतुष्टी नहीं है संध आरोपी दरोगा खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर अङा हुआ है।
भारत संघ का एक प्रतिनिधिमंडल महापौर अशोक कुमार तिवारी से मिला उन्होंने बताया कि चेतगंज वार्ड की सफाई कर्मी सुशीला देवी का पुत्र प्रदीप कुमार 10 जुलाई को लहंगपुरा क्षेत्र में सफाई कर रहा है इस दौरान दरोगा की पत्नी ने द्वितीय तल से कूङा प्रदीप के ऊपर फेंक दिया प्रदीप के टोकने पर महिला ने अपने दरोगा पति बुलाया बुला लिया। दरोगा ने प्रदीप को कोतवाली थाने ले जाकर बंद कर दिया और जमकर डंडे से पीटा। महापौर ने इसे गंभीरता से ले लिया और उन्होंने तत्काल डीसीपी काशी आरएस गौतम से बात की इसके बाद उन्होंने दिलेश कुमार सरोज को निलंबित करते हुए पूरे प्रकरण की जांच करने की अपील दिया।
No comments:
Post a Comment