वाराणसी: ज्योतिष के अनुसार आज यानी 31 जुलाई 2023, सोमवार को कई राशियों को अच्छे अवसर की प्राप्ति होगी तो कई राशि के जातकों को थोड़ा और संघर्ष करना पड़ सकता है. परिजनों का सुख और सहयोग कुछ राशि के जातकों को मिलेगा तो किसी जातक के लिए योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा होगा. आइए जानते हैं क्या है आज का राशिफल.
मेष राशि (Aries)- इस राशी
के जातकों के लिए आज का दिन शुभ
अवसर लेकर आया है. सकारात्मक परिणामों के साथ दिन बीतेगा. अपनी मर्जी से नया काम
शुरू करने से पहले बड़ों की सलाह लें. काम की अधिकता होने पर थोड़ा ब्रेक लें.
अपने स्वास्थ्य को अनदेखा न करें. जीवन साथी का आज पूरा साथ मिलेगा. अत्यधिक सोचने
से मानसिक तनाव बढ़ सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)- इस राशी
के जातकों के लिए आज का दिन
मिलाजुला बीतने वाला है. स्वास्थ्य के लिहाज से लापरवाही न बरतें. आपका कोई पुराना
रुका काम आज पूरा होगा. बिजनेस में किसी बड़े निवेश को आज टाल दें. आखं व कान खुले
रखे ताकि समय पर सही कदम उठा सकें. नया मकान, दुकान या
फिर प्लॉट, फ्लैट लेने के लिए दिन अच्छा है.
मिथुन राशि (Gemini)- इस राशी
के जातकों के लिए आज का दिन
उथलपुथल भरा बीत सकता है. संपत्ति संबंधित किसी भी मामले में बड़ों की सलाह जरूर
लें. छात्रों को उच्च शिक्षा के आगे कदम बढ़ाना होगा. सेहत को लेकर सावधानी बरतें.
विशेष कार्य को करने के लिए आज दिन अच्छा है. दूर की यात्रा पर जाने की योजना पर
काम कर सकते हैं. कार स्वयं न चलाएं.
कर्क राशि (Cancer)- इस राशी
के जातकों के लिए आज दिन भाग
दौड़ भरा बीत सकता है. अपने व्यवसाय में किसी तीसरे के दखल न देने दें. हानि को
टालने के लिए बड़े कदम उठाने पड़ेंगे. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको आज तरक्की के
अवसर मिलेंगे. काम करने में मन न लगे तो बाहर घूमने निकलें. परिवार के किसी सदस्य
की तबियत बीगड़ सकती है.
सिंह राशि (Leo)- इस राशी
के जातकों के लिए आज आपको
सामान्य रूप से दिन बीताना होगा, अधिक खर्च
से बचें. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सही कदम उठाने होंगे. अपनी
जिम्मेदारियों को न भूलें, समय रहते
बड़ी परेशानी को जरूर टालें. कानूनी मामले में पड़ने से बचें. आपके विरोधी आप पर
हावी होने की कोशिश कर सकते हैं. माता की सेहत का ध्यान रखें.
कन्या राशि (Virgo)- इस राशी
के जातकों के लिए आज का दिन
परेशानियों भरा बीत सकता है. नया काम आज शुरू कर सकते हैं. सोच विचार कर ही किसी
को पैसे दें. धन हानि के योग हैं, सतर्कता
बरतें. जीवनसाथी की सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें. करियर को लेकर चली आ रही
परेशानी का अंत निश्चित है. रुके काम को पूरा न करने पर परेशानी हो सकती है.
तुला राशि
(Libra)- इस राशी
के जातकों के लिए आज का दिन
बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा है, बड़े निवेश
का रिस्क ले सकते हैं. उतार चढ़ाव होने के बाद भी आप समस्याओं का सामना कर पाएंगे.
गरीबों और जरूरतमंदों में कपड़ों को दान करना अच्छा होगा. कोई निराशाजनक सूचना मन
को व्यथित करेगा. व्यापार संबंधी किसी भी निर्णय को लेते समय कई बार सोच लें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- इस राशी
के जातकों के लिए आज दिन
खुशियों भरा बीतने वाला है. माता-पिता किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, आपका सहयोग करना शुभफलदायी होगा. संतान की ओर से आपको पढ़ाई के संबंध में अच्छी
खबर सुनने को मिल सकती है. कार्य क्षेत्र में सोच विचार कुछ बोलें. शुरुआत के बाद
काम को खत्म भी आपको ही करना होगा. मित्रों का साथ मिलेगा.
धनु राशि ( Sagittarius)- इस राशी
के जातकों के लिए आज का दिन
कमजोर रहने वाला है. ऑफिस में वाद विवाद की स्थिति से दूरी बरतें. किसी कार्य को
हल्के में न लें. लंबी दूरी की यात्रा से बचें. बड़े निवेश को करने से पहले सलाह
लें. भविष्य की चिंता में वर्तमान की चुनौतियों को अनदेखा न करें. धन लाभ के अवसर
खुलेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर खर्च करना पड़ सकता है.
मकर राशि (capricon)- इस राशी
के जातकों के लिए आज आप आधा
दिन चिंताग्रस्त रह सकते हैं. बड़ी परेशानियों का हल आपको ही निकालना होगा.
मित्रों का सहयोग मिलेने से काम बनेगा. उतार चढ़ाव बना रहेगा, इसका सामना करें. धन कमाने के मौके मिलेंगे. परिवार में उपजा
मतभेद अब दूर होगा. संपत्ति के लेनदेन में जल्दबाजी न करें. कोई विवाद खड़ा न हो, सतर्क रहें.
कुंभ राशि
(Aquarius)- इस राशी
के जातकों के लिए आज दिन
सामान्य रूप से बीतेगा. दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. सेहत को लेकर सावधानी
बरतनी होगी. बड़ा साझेदार आपको धोखा दे सकता है. बड़ी डील फाइनल करने से पहले
बड़ों की सलाह लें. पुरानी योजना पर काम करने के लिए दिन शुभ है. परिजनों से अनबन
हो सकती है. कार्यक्षेत्र में लापरवाही न बरतें.
मीन राशि (Pisces)- इस राशी
के जातकों के लिए आज का दिन
कुछ विशेष साबित हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. नया पद
मिलने से मन में खुशी होगी. जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेंगा. मन आध्यात्म की ओर
झुकेगा. परिवार में मांगलिक कार्य करने से माहौल हल्का होगा. परिजनों की सलाह को
अनदेखा न करें. किसी भी तरह की गलतफहमी को प्रेम संबंध न आने दे.
No comments:
Post a Comment