Latest News

Monday, July 10, 2023

थाना बड़ागांव और काइम ब्रांच ने किया चोरी की घटना का सफल अनावरण

वाराणसी: दिनांक 25/26-06-2023 की रात्रि में थाना बड़ागांव क्षेत्रान्तर्गत बाबतपुर स्थित में एस. जे. होटल के बगल में LG गोदाम के सामने से 20 अदद फ्रीज लदी मैजिक ACE को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 205/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा घटना सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना बड़ागांव व क्राइम ब्रांच को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था गठित पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।



इसी क्रम में आज दिनांक 09.07.2023 को सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना बड़ागांव व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 20 अदद LG फ्रिज व 01 अदद मैजिक वाहन के साथ अभियुक्त सोनू चौरसिया पुत्र शम्भू चौरसिया, निवासी ग्राम मई, थाना सिन्धौरा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष व रोहित यादव पुत्र दिनेश यादव, निवासी जाठी, थाना सिन्धौरा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष को विजउ नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, घटना में प्रयुक्त वाहन आर्टिका को अन्तर्गत धारा 207 एम. बी. एक्ट में चालान किया गया।

पकडे गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पाया गया कि दिनांक 25/26-06-23 की रात में एस होटल के बगल मे एलजी के गोदाम के सामने मैजिक ACE (डाला) मे फ्रिज लदी हुई देखकर अभियुक्तगण द्वारा चोरी की घटना कारित की गयी थी। पकड़े जाने के डर से अभियुक्तगण द्वारा वाहन मैजिक ACE (डाला) के असली नंबर प्लेट UP65 GT2456 को बदलकर फर्जी नंबर प्लेट UP65 JT4772 तैयार कर लगा दिया था ताकि पकड़े न जाएं। अभियुक्तगण चोरी की फ्रिज़ों को बेचने के लिए दिनांक 08/09.07.2023 की रात्रि मिर्जापुर ले जा रहे थे तथा एक फ्रिज की पैकिंग खोलकर सैम्पल के तौर पर लोगो को दिखाने के लिए अपनी आर्टिका कार UP65 DX3222 में पीछे की सीट पर लादकर ले जा रहे थे, कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध अवधेश तिवारी थाना बड़ागांव, उ0नि0 हरिनारायण शुक्ला थाना बड़ागांव, उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय थाना बड़ागांव, उ0नि0 भरत कुमार चौधरी थाना बड़ागांव, उ0नि0 आकाश सिंह थाना बड़ागांव, उ0नि0 प्रदीप सिंह थाना बड़ागांव, उ0नि0 सत्यम यादव थाना बड़ागांव, का0 अभिषेक वर्मा थाना बड़ागांव, का0 अभिजीत वर्मा थाना बड़ागांव, का० अंगद यादव थाना बड़ागांव, का0 पवन यादव थाना बड़ागांव कमिश्ररेट वाराणसी के साथ क्राइम ब्रांच टीम से एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह क्राइम ब्रान्च वाराणसी, उ0नि0 मनीष मिश्रा क्राइम ब्रान्च, उ0नि0 आदित्य मिश्रा क्राइम ब्रान्च, एचसी विजय शंकर राय क्राइम ब्रान्च, एचसी चन्द्रभान यादव क्राइम ब्रान्च, एचसी प्रमोद सिंह क्राइम ब्रान्च, चालक एचसी उमेश सिंह क्राइम ब्रांच, एचसी ब्रह्मदेव सिंह क्राइम ब्रान्च, एचसी संतोष साह क्राइम ब्रान्च, का0 रमाशंकर यादव, क्राइम ब्रान्च, का0 पवन तिवारी क्राइम ब्रान्च, का० आशीष सिंह क्राइम ब्रान्च, का0 दिनेश कुमार क्राइम ब्रान्च, का() शंकर राम क्राइम ब्रान्च कमिश्नरेट वाराणसी के साथ सर्विलांस टीम जनपद कमिश्ररेट वाराणसी हे0का0 सन्तोष पासवान सर्विलांस, हे0का0 सन्तोष यादव सर्विलांस, हे0का0 मन्टू सिंह सर्विलांस का0 मनीष सिंह, सर्विलांस कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment