Latest News

Saturday, July 22, 2023

पांच दिन के भीतर चौबेपुर में दूसरी चोरी, चोरों को पकड़ने में चौबेपुर पुलिस नाकाम

वाराणसी: चौबेपुर थाना अंतर्गत बीती रात चोरों ने एक बार फिर नेवादा चौराहे पर स्थित आदर्श ज्वेलर्स सोने चांदी की दुकान में शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम. बीते 5 दिनों के अंदर यह दूसरी चोरी का मामला प्रकाश में आया है पुलिस के नाक के नीचे चोर मचा रहे हैं धमाल।



आपको बता दें की चौबेपुर थानाक्षेत्र के नेवादा चौराहे पर चोरों ने सोने चांदी के दुकान में शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम पुलिस के पकड़ से है चोर बाहर पुलिस हाथ मलती रह जाती है और चोर चोरी करके निकल जाते हैं लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में चौबेपुर पुलिस नाकाम नजर आ रही है इसके पहले जाल्हुपुर में भी ऐसी ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

लेकिन सवाल यह है कि इन चोरियों के पीछे कौन है या कौन सा गिरोह काम कर रहा है इसके बारे में पुलिस पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है और थाना प्रभारी को इन बातों से कोई लेना देना नहीं है इतना होने के बाद भी अभी तक किसी भी अधिकारी ने इसका संज्ञान लेने की कोशिश नहीं की आपको बता दें कि इसी ठंड के मौसम से जो चोरी की घटना शुरू हुई है अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है और देखने से तो यही प्रतीत होता है की इसमें कहीं ना कहीं पुलिस निक्कमी साबित हो रही है क्योंकि अगर पुलिस अपना कड़ा रुख अख्तियार कर ले तो इन चोरों के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वह ऐसी घटनाओं को अंजाम दें।

अब देखना यह है कि इतनी किरकिरी होने के बाद भी क्या चौबेपुर थाना प्रभारी एक्टिव मोड में आते हैं या फिर नहीं, कोई अधिकारी इस पर संज्ञान लेता है या नहीं, चोर पकड़े जाते हैं या नहीं, इन सब सवालों के जवाब तो थाना प्रभारी ही दे सकते हैं और उनके ऊपर बैठे अधिकारी ही दे सकते हैं क्योंकि अगर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार नहीं किया तो यह घटनाएं ऐसी ही होती रहेंगी और पुलिस को लोगों की जलालत झेलनी पड़ेगी अगर जलालत से बचना है तो पुलिस को इन हो रही घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment