वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं का सफल अनावरण व वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0312/2023 धारा 380/411 भा0द0वि० व मु0अ0स0-0288/2023 धारा 457/380/411 भा०द०वि० से संबधित वांछित अभियुक्तों कृष्णा उर्फ कल्लू डोम पुत्र किशन डोम निवासी कोदोपुर चुंगी थाना रामनगर वाराणसी हाल पता सुभाष आलू वाले के पीछे पहडिया मण्डी थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी और रोहित पुत्र संजय डोम निवासी डोमखाना ब्लड बैंक के पीछे थाना चेतगंज वाराणसी हाल पता सुभाष आलू वाले के पीछे पहड़िया मण्डी थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी को दिनांक 08.07.2023 को समय करीब 07.00 बजे हवेलिया रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गयी 03 अदद ग्राइन्डर मशीन, लोहे के 02 पाइप व कुल 5100/- रु नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 06.07.2023 को वादी मुकदमा आकर्ष अग्रवाल पुत्र राजेश अग्रवाल निवासी- बुद्धबिहार कालोनी नदेसर कैन्ट वाराणसी ने दिनांक- 05/06.07.2023 रात्रि मे उनके मवइया आशापुर स्थित गोदाम से 03 ग्राइंडर मशीन, 02 लोहे के पाइप व 1200/-रु नगद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में मु0अ0सं0-0312/2023 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। उसके बाद दिनांक 26.06.2023 को वादी मुकदमा राजेन्द्र सिंह यादव पुत्र स्व0 विश्वनाथ सिंह यादव निवासी- न्यू कालोनी, हिरामनपुर, थाना सारनाथ वाराणसी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके घर की खिड़की तोड़कर कमरे मे घुसकर एक अटैची मे रखे 11000/- रु व रियल मी बड्स चोरी करने के संबंध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में मु0अ0सं0-0288/2023 धारा 457/380 भा0द0वि० पंजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त कृष्णा उर्फ कल्लू डोम व रोहित ने बताया कि ये तीनो ग्लैंडर मशीन, 02 लोहे की पाइप व 1200/-रू0 हम लोगो ने करीब 2-3 दिन पहले मवइया आशापुर मे एक गोदाम की बाउंड्री फांदकर चुराया था, जिसका पैसा हम दोनो ने बराबर छः-छः सौ रूपये बाट लिया था और ग्राइंडर/ मशीन व लोहे की पाइप को आज हम किसी सुरक्षित स्थान पर छिपाने के लिए ले जा रहे थे। बाकी पैसो के बारे में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले हिरामनपुर कालोनी स्थित एक मकान मे रात के समय खिड़की तोड़कर उसमे रखी अटैची को तोड़कर उसमे रखा ग्यारह हजार रूपये व 01 इयर फोन को हम दोनों चुरा लिए थे, ईयरफोन का तार टूटा हुआ था इसलिए हमने रात मे ही इयरफोन को तोड़कर रास्ते मे कही फेंक दिया था और चुराये गये रूपये को हम दोनो ने बराबर-बराबर 5500-5500/- रूपये आपस में बाद लिया था। ये जो पैसे आपने हमारे पास से बरामद किये है (कुल 5100/- रु) ये इन्ही चोरी की घटनाओं से प्राप्त हमारे हिस्से के शेष बचे पैसे हैं बाकी पैसे हमने खर्च कर दिये हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 उपेन्द्र सिंह थाना सारनाथ, उ0नि0 शैलेश प्रताप सिंह थाना सारनाथ, हे0का0 रामबाबू थाना सारनाथ, हे0का0 रामानन्द यादव थाना सारनाथ, का0 अर्जुन कनौजिया थाना सारनाथ, का0 अनिल कुमार थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment