Latest News

Wednesday, July 26, 2023

व्यापारी/ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या के मामले में सारनाथ पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम के साथ पंजाब से तीन लोगों को गिरफ्तार किया

वाराणसी से संवाददाता देवेन्द्र सिंह 

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वाछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-323/23 धारा 302/506/120बी/34 भादवि थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तों धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या निवासी इमिलिया चांदपुर थाना सरायलखंशी जनपद मऊ हाल पता-HA75/2 सुलभ आवास पार्क न्यू अपार्टमेन्ट बाधामऊ लखनऊ, सोनी यादव पत्नी विजय यादव निवासिनी A3/151 मुकीमगंज थाना आदमपुर वाराणसी और शिवम यादव पुत्र विजय यादव निवासी 3 / 151 मुकीमगंज थाना आदमपुर वाराणसी को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।


अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग थाना सारनाथ क्षेत्र के तिलमापुर में जो राजकुमार यादव को गोली मारी गयी थी, जिसका मुकदमा सारनाथ थाने पर लिखा गया है उसमे पुलिस हमें खोज रही थी, जिससे बचने के लिए हम लोग भाग रहे थे कि आप लोगों द्वारा हमें पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, उ०नि० अमित कुमार सिंह, उ0नि० अजितेश चौधरी, हे०का० रामबाबू, हे०का० ओमप्रकाश सिंह, का० आलोक कुमार मौर्या व म०का० मंजू जायसवाल थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी और क्राइम ब्रान्च/एसओजी प्रभारी उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा, का० रमाशंकर, का० पवन कुमार तिवारी व सर्विलास सेल हे०का० दिवाकर वत्सा शामिल थे.

मणिपुर में उठी राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, मैतेई समुदाय की अपील- कुकी से बातचीत न करे केंद्र

No comments:

Post a Comment