Latest News

Tuesday, July 25, 2023

बहुचर्चित एयर हॉस्टेस गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

वाराणसी: सिरसा से विधायक गोपाल कांडा को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बरी कर दिया है। गोपाल कांडा गीतिका नाम की एयरहोस्टेस के आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी थे। 



आपको बता दें कि कांडा की मुरली धर लख राम नाम से एक एयरलाइंस कंपनी थी। इस कंपनी में गीतिका शर्मा नाम की एयर होस्टेस काम किया करती थी। 5 अगस्त 2012 में गीतिका ने सूइसाइड कर लिया। पुलिस को उसके डेड बॉडी के पास से एक सुसाइड नोट मिला था पुलिस ने सूइसाइड नोट देखा तो उसमें गोपाल कांडा का नाम था, जिसने हंगामा मचा दिया। कांडा पर आरोप था कि उन्होंने एयरहोस्टेस गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाया है।

No comments:

Post a Comment