Latest News

Sunday, July 09, 2023

कावड़ मेला को लेकर पुलिस आयुक्त मुधा अशोक जैन ने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देष दिए

वाराणसी: दिनांक 09-07-2023 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुधा अशोक जैन द्वारा श्रावण मास के कावड़ मेला के संबंध में यातायात पुलिस लाइन सभागार में कमिश्नरेट वाराणसी व बाहरी जनपदों से आये पुलिस अधिकारीगण को ब्रीफ किया। इस ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय वरुणा जोन) अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त (यातायात एवं प्रोटोकॉल) प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) सूर्यकान्त त्रिपाठी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।




ब्रीफिंग से पूर्व पुलिस आयुक्त द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर मीटिंग हॉल में राजपत्रित अधिकारियों एवं सी0आर0पी0एफ0, पी0ए0सी0 के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी व मंदिर परिसर का भ्रमण किया गया। इस गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश कुमार अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा निम्नांकित बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
  • श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत समस्त पुलिस अधिकारीगण को सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है।
  • श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन हेतु उन्हे कतारबद्ध किया जाए व बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
  • गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर के कारण घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।  
  • सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मनोयोग से ड्यूटी करने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment