वाराणसी: दिनांक 18/07/23 को राज मार्ग मंत्रालय के निर्देश पर केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय एन एच आइ के वरिष्ठ अधिकारी आरओ पुर्वी उत्तर प्रदेश एसबी सिंह तथा आरओ पटना अवधेश सिंह के साथ संसदीय क्षेत्र में एन एच आइ की विभिन्न योजनाओं में आ रही जन समस्याओं के समाधान को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा वाराणसी एवं चन्दौली जनपद के वरिष्ठ पदाधिकारी एव अपने प्रतिनिधियों के साथ एनएचएआइ के कैम्प कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से केन्द्रीय मंत्री डॉ पाण्डेय जी द्वारा एनएचएआइ को दिये गये अब तक के प्रस्ताव की वर्तमान प्रगति की समीक्षा एवं विभागीय निर्णयों के सन्दर्भ में अधिकारियों ने प्रजेंटेशन दिया।एनएचएआआइ द्वारा जिन योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है उसमें प्रमुख रूप से -
चोलापुर नाद नदी पर बनेगा नया पुल
चोलापुर बाजार में नाद नदी पर बने पुल की समय सीमा पुर्ण हो जाने के कारण केन्द्रीय मंत्री डॉ पाण्डेय ने एनएचएआइ द्वारा प्रोजेक्ट बनाकर नया पुल बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था। जल्द ही इस पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
लाइटिंग
मोहनसराय से नौबत पुर तक की कुल 56 किमी की दुरी में 40 किमी तक विभिन्न जगहों पर राजमार्ग पर लाइट लगेगी। एनएच 233 वाराणसी - आजमगढ़ एवं एन एच 31 वाराणसी गाजीपुर रोड पर रिंग रोड से वाराणसी जनपद की सीमा तक सड़क पर जहां-जहां लाइटे नहीं लगी है एनएचएआइ लाइटे लगायेगा।
फुट ओवर ब्रिज
केन्द्रीय मंत्री डॉ पाण्डेय ने वाराणसी एवं चन्दौली जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर कुल 15 फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था। विभागीय परीक्षण में मीडियन कट, विभिन्न जगहों पर अण्डर पास तक बनने वाले नये सर्विस रोड के को दृष्टिगत रखते हुए कुल 10 फुट ओवरब्रिज के निर्माण की मंजूरी मिली है।इस क्रम में चन्दौली जनपद में पं कमला पति चिकित्सालय, पुलिस लाइन, जिलाधिकारी कार्यालय, कटशिला तथा मझवार रेलवे स्टेशन साथ ही वाराणसी जनपद में उमरहा, गौरा, बरियासनपुर, हरिहरपुर तथा हथिवार मोड़ पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण एनएचएआइ करायेगा। मझवार रेलवे स्टेशन पर बनने वाले फुट ओवरब्रिज में लिफ्ट भी लगायी जायेगी।सभी फुट ओवर ब्रिजो पर रैम्प का निर्माण भी होगा जिससे दो पहिया तीन पहिया वाहनों को सड़क पार करने में कठिनाइयां नहीं आयेगी।
सर्विस रोड
निर्माणाधीन संदहा से चन्दौली तक रिंग रोड फेज 2 में बन रहे प्रत्येक अण्डर पास पर सर्विस रोड के निर्माण के साथ ही रिंग रोड फेज 1 मे ऐढे़ अण्डर पास के दोनो ओर तथा एन एच 31 चौबेपुर बाजार के पास अण्डर पास से गौरा उपरवार की सीमा तक नयी सर्विस रोड केन्द्रीय मंत्री डॉ पाण्डेय जी के निर्देश पर बनायी जायेगी।
आजमगढ़ रोड पर इमिलिया में तालाब का सुन्दरीकरण
एन एच 233 वाराणसी आजमगढ़ रोड पर निर्माण के दौरान तालाब की 14 प्रतिशत भूमि सड़क में गयी थी।एनएचएआइ द्वारा भूमि के बदले 33 लाख 41 हजार रुपये की धनराशि तालाब के सुन्दरी करण के लिए वाराणसी ग्राम्य विकास विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है।शीघ्र ही टेण्डर की प्रक्रिया शुरू कर तालाब का सुन्दरीकरण का काम शुरू हो जायेगा।
सन्दहा में बनेगा अटल चौक
एन एच 31 वाराणसी गाजीपुर राज मार्ग पर रिंग रोड के नीचे संदहा चौराहे पर भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी को समर्पित अटल चौक का निर्माण कराया जायेगा। लाइटिंग ऊवं फौवारे के बीच में अटल जी की प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी।
सैय्यदराजा जमानिया राजमार्ग
सैयदराजा जमानिया राजमार्ग की पुरानी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य तथा सैय्यदराजा के बगल से गंगा पर नये पुल के निर्माण साथ एन एच 31 में जोड़ने के लिए नये राजमार्ग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है तकनीकी परीक्षण पुर्ण होते ही शीघ्र ही यह प्रस्ताव राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जायेगा।
No comments:
Post a Comment