वाराणसी: चौबेपुर थाना अंतर्गत भगतुआ क्षेत्र में 8 तारीख को दोपहर को जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर विश्वकर्मा परिवार को लाठी डंडे से जमकर मारा बूढ़े - बच्चों के साथ महिलाएं हुई घायल विश्वकर्मा परिवार की महिलाओं का कहना है कि हम अपने तीन बिस्से जमीन पर 2 पीढ़ी से रह रहे हैं। कुछ दिनों से माधव तिवारी, रोशन तिवारी और लोगों के साथ मिलकर हमको डराना धमकाना शुरू कर दिया था की जमीन छोड़ दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा, 8 तारीख की दोपहर माधव तिवारी दर्जनों लोगों के साथ हमारे जमीन पर आए और उनके हाथ में लाठी डंडा था। सभी लोग आए और हमारा दीवार गिरा दिए और जब हम लोग बोलने लगे तो हम लोगो को मारना पीटना शुरु कर दिए।
औरतों ने बताया कि जिसमें हमारे परिवार के 13 लोग घायल हुए हैं जिसमें दो बच्चियां जो 14 वर्ष और 17 वर्ष की थी उनको काफी चोट आया है, जिसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चला रहा है, उन्होंने यह भी कहा कि उन लोगों ने हमें भद्दी भद्दी गालियां दिए और हमारे साथ छेड़खानी भी किए।
औरतों ने यह भी आरोप लगाया कि चौबेपुर थाना ने इसे जमीन विवाद में दोनों तरफ की लड़ाई दिखा कर दोनों लोगों पर हल्का-हल्का धारा लगाया है जबकि माधव तिवारी, रोशन तिवारी, रामजी तिवारी के साथ दर्जनों लोगों ने हमारे परिवार को लाठी-डंडों से पीटा जिसमे हम लोगों को काफी चोटें आई है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने केवल अपना बचाव किया तब पर भी पुलिस ने दोनों तरफ से मारपीट दिखा दिया। विश्वकर्मा परिवार की औरतों बताया कि उन लोगों से हमें धमकी मिल रही है कि जमीन छोड़कर चले जाओ नहीं तो तुम लोग जान से हाथ धो दोगे, हम मीडिया के माध्यम से वाराणसी के आला अधिकारीयों और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुजारिश करते हैं कि निष्पक्ष जांच कराकर विपक्षी पर विधिक कार्रवाई की जाए और हम लोगों के जानमाल की रक्षा की जाए।
No comments:
Post a Comment