Latest News

Thursday, July 13, 2023

नवागत मंडली सहायक शिक्षा निदेशक से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

चौबेपुर से अनुज गुप्ता की रिर्पोट 

वाराणसी: के नवागत मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक सत्य प्रकाश त्रिपाठी से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वाराणसी के जिला अध्यक्ष शशांक कुमार पांडे शेखर के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए शिष्टाचार मुलाकात किया तथा शिक्षण शिक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान के तरीकों पर वार्ता किया जनपद में पिछले 18 सालों से नियुक्त शिक्षकों की पदोन्नति होने के विषय को उठाते हुए जिला अध्यक्ष शशांक कुमार पांडे शेखर ने मंडोलीय सहायक शिक्षा निदेशक को बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में वाराणसी एकमात्र जिला है जहां इतने लंबे समय से नियुक्त शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई जिसकी जिसकी वजह से इन शिक्षकों को सोया के 10 वर्ष पर लगाए जाने वाले चयन वेतनमान एवं 22 वर्ष पर लगने वाले प्रोन्नत वेतमान को पाने के लिए अपने स्तर से प्रयास करना पड़ता है। 




जबकि इन दोनों व्यवस्थाओं का लाभ एबी एसए एंव बिएसए के स्तर स्टीन प्रक्रिया के अंतर्गत मिल जाना चाहिए।शंशाक कुमार पांडे ने मंडली सहायक शिक्षा निदेशक को बताया कि जनपद में शिक्षकों को चयन वेतन तो फिर भी मिल जाता है लेकिन वाराणसी के चयन वेतनमान पाए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का। वर्षों से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रकाशन नहीं किया गया जिसकी वजह से पिछले 22 वर्षों से वाराणसी की शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिला। जिसकी वजह से प्रतिवर्ष तमाम शिक्षक अपने इस अधिकार को पाए बिना ही रिटायर हो जाते हैं जिससे उनका भारी आर्थिक नुकसान होता है इसलिए कृपया आप जनपद के शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान प्रतिवर्ष मिले उसके लिए बीएएसए को निर्देशित करिए। जिस पर मंडली सहायक शिक्षा निदेशक ने शीघ्र ही बीएएसए एंव खण्ड शिक्षअधिकारी कि बैठक बुलाकर इस विषय पर उनसे चर्चा करने को कहा।

No comments:

Post a Comment