वाराणसी: चौबेपुर थाना अंतर्गत ग्रामसभा नेवादा के सरकारी प्राइमरी स्कूल पर आज सुबह अध्यापक द्वारा बच्चे को क्लास में बैठने के लिए मारने पर परिवार वालों के साथ शरारती तत्वों ने एक पत्रकार के कहने पर स्कूल में किया हंगामा।
आपको बता दें कि 9 तारीख को आकृति जो कि कक्षा एक की छात्रा है उसके पिता राजीव प्राइमरी स्कूल में आए और उन्होंने कहा कि आकृति अपनी बहन के साथ कक्षा 5 में बैठती है तो उसको जैसे भी हो अगर डांटना पड़े तो डाटिए और मारना हो तो मारिए लेकिन उसको उसके कक्षा में बैठा दीजिएगा। उनके जाने के बाद वहां के शिक्षामित्र अजय कुमार तिवारी ने आकृति को उसकी बहन से अलग करके कक्षा एक में हाथ पकड़कर बैठाने के लिए ले जाने लगे तो जाने के लिए मना करने लगी और रोने धोने लगी तो उसके गाल पर दो थप्पड़ भी मारा उसके बाद उसको कक्षा एक में बैठाने के बाद अध्यापक ने उस बच्चे को केला भी खिलाया और उसके साथ साथ दोपहर का मिड-डे-मील भी दिया हालांकि उसके परिवार के लोग आए थे और उन्होंने प्रधानाचार्य से इस संबंध में बात भी किया और प्रधानाचार्य पुनीत कुमार पांडे ने उनको समझाया जिससे वह संतुष्ट होकर वापस घर चले गए लेकिन आज तड़के एक तथाकथित पत्रकार ने कुछ शरारती तत्वों के साथ उसके पिता को भड़का कर स्कूल में ले आए और स्कूल में हंगामा करना शुरू कर दिया तथाकथित पत्रकार उनको मना करने की जगह खुद माइक हाथ में लेकर मोर्चा संभाले हुए था जब प्रधानाचार्य और महिला अध्यापकों द्वारा भी मना किया गया तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार उन लोगों ने किया।
प्रधानाचार्य ने पुलिस चौकी चिरईगांव को खबर दी मौके पर तत्काल तीन पुलिसवाले वहां पहुंचे और अपनी जांच शुरू कर दिया साथ ही उन्होंने अध्यापक को और प्रधानाचार्य को चिरईगांव चौकी पर बुलाया और उस बच्ची को और उसके पिता के साथ-साथ उस तथाकथित पत्रकार को भी चौकी पर बुलाया गया लेकिन मौके पर चौकी पर सिर्फ प्रधानाचार्य और अध्यापक ही पहुंचे ना बच्ची पहुंची ना उसके माता-पिता पहुंचे नाही तथाकथित पत्रकार पहुंचा पुलिस सत्यता जानने के लिए बार-बार फोन करती रही लेकिन कोई नहीं आया।
हालांकि खबर लिखे जाने तक बच्चे की तरफ से उसके परिवार उसके गार्जियन और तथाकथित पत्रकार पुलिस चौकी पर नहीं पहुंचे थे और पुलिस के पास प्रधानाचार्य और अध्यापक ने शैक्षणिक कार्य में व्यवधान डालने अध्यापक और अध्यापिका के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया हुआ अब आगे पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह देखना होगा।
No comments:
Post a Comment